सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित

EDITIOR - 7024404888


सिवनी। जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग, सिवनी द्वारा सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक आयोजित की जा रही विभिन्न गतिविधियों के तहत आगामी 2 अक्टूबर 2024 को इंदिरा गांधी ज़िला चिकित्सालय, सिवनी में सुबह 10:30 बजे से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। 


इस शिविर का आयोजन माननीय सुश्री संस्कृति जैन (कलेक्टर, सिवनी) एवं माननीय श्री सुनील मेहता (पुलिस अधीक्षक, सिवनी) के मार्गदर्शन में तथा श्रीमती मनु धुर्वे (जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी, सिवनी) के नेतृत्व में किया जा रहा है। 


इस बारे में जानकारी देते हुए जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्रीमती मनु धुर्वे ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना और ज़रूरतमंद मरीजों की सहायता करना है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोग इस पुनीत कार्य में भाग लें, ताकि किसी भी ज़रूरतमंद को समय पर रक्त मिल सके।


पंजीयन प्रक्रिया और जानकारी:

रक्तदान करने के इच्छुक व्यक्तियों से निवेदन है कि वे 1 अक्टूबर 2024 तक अपना पंजीयन करवाएं। पंजीकरण के लिए इच्छुक रक्तदाता अपना नाम, फोन नंबर, रक्त समूह और स्वास्थ्य संबंधी विशेष जानकारी (यदि हो) व्हाट्सएप के माध्यम से नीचे दिए गए नंबरों पर भेज सकते हैं:


- श्री नारायण सिंह बिसेन: 09425176359

- श्री लक्ष्मी प्रसाद ठाकरे: 09424357226

- श्री निकेश पदमाकर: 09479505030


हमारी अपील:

जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से सभी नागरिकों से अपील की जाती है कि वे रक्तदान कर किसी ज़रूरतमंद की जान बचाने में सहयोग करें। रक्तदान एक महत्वपूर्ण मानवता सेवा है और समाज के सभी वर्गों को इसमें भाग लेने का अवसर है। 


संदेश:

"रक्तदान करें, जीवन बचाएं - आपकी एक बूंद से किसी की जिंदगी संवर सकती है।"

जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग, सिवनी।

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !