आपदा में गर्भवती महिला की मदद, प्रशासन ने मोटर बोट से पहुंचाया अस्पताल

EDITIOR - 7024404888

आपदा में गर्भवती महिला की मदद, प्रशासन ने मोटर बोट से पहुंचाया अस्पताल
  • गर्भवती महिला को आपदा में सहायता कर प्रशासन की मदद बनी मिसाल
  • गांव का संपर्क टूटा तो होमगार्ड ने मोटर बोट से दो बहनों को डिलेवरी के लिए अस्पताल पहुँचाया
  • गांव के लोगों ने राजस्‍वपुलिसएनडीआरएफ और स्वास्थ्य विभाग का किया शुक्रिया अदा

बालाघाट जिले में सोमवार व मंगलवार को लगातार बारिश से कई नदी नालों में सामान्य से उफान पर रहे। हालांकि जिला प्रशासन के इतने इंतजाम रहें कि किसी को कोई परेशानी न हो। इसकी एक नज़ीर किरनापुर के निलागोंदी की विद्या शुभम और प्रियंका श्रीकृष्ण को सहायता पहुँचा कर पेश की है।  किरनापुर एसडीएम श्री राहुल नायक ने बताया कि लांजी विधायक से प्राप्‍त जानकारी के बाद एक पुरी टीम बनाई गयी। उन्‍होंने कहा कि नीलागोंदी में महिला की डिलेवरी का समय हैऔर गांव का सम्‍पर्क टुट चुका है। बुधवार को ही विद्या को अचानक दर्द उठा। वो भी ऐसे समय में जब मुख्य मार्ग से गांव का सम्पर्क टूट चुका था। ऐसे समय मे स्वास्थ्य विभाग और होमगार्ड ने मिलकर विद्या और प्रियंका को नीला गोंदी से कान्द्रीकला मोटर बोट के सहारे लाया गया। इसके बाद उन्हें एम्बुलेंस के सहारे किरनापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आये। हालांकि प्रियंका की डिलीवरी डेट अक्टूम्बर में है। इस पूरी प्रक्रिया में एसडीएम श्री नायकएसडीओपी श्री सत्येंद्र घनघोरिया और तहसीलदार पूर्णिमा भगतहोमगार्ड सहायक उपनिरीक्षक महेश उइके व स्वास्थ्य विभागग्रामीण विकास और राजस्व विभाग की बड़ी भूमिका रही है।


Tags
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !