सीएमसीएलडीपी छात्रों ने निकाली स्वच्छता रैली और दिलाई स्वच्छता की शपथ
बालाघाट / मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम (सीएमसीएलडीपी) के तहत जन अभियान परिषद द्वारा गठित ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति और स्नातक एवं स्नातकोत्तर छात्रों ने रविवार को बालाघाट जिले के शासकीय महाविद्यालय, वारासिवनी में स्वच्छता सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत श्रमदान करते हुए सफाई अभियान चलाया। इस दौरान स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए एक रैली भी आयोजित की गई, जिसमें छात्रों ने स्वच्छता की शपथ दिलाई।
Tags