चाय बेचने वाले युवक के साथ पुलिस की अनुचित कार्रवाई, एसआई निलंबित, एसपी ने की तत्काल कार्रवाई

EDITIOR - 7024404888
https://www.abhaywani.in/2024/09/blog-post_34.html

मुलताई: बस स्टैंड पर चाय और नाश्ता बेचकर अपने परिवार का पालन-पोषण करने वाले युवक अजय फरकाड़े (22) को पुलिस ने मादक पदार्थ बेचने के संदेह में हिरासत में लिया और थाने में अमानवीय तरीके से प्रताड़ित किया। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद युवक ने मानव अधिकार आयोग और पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी। पुलिस अधीक्षक निश्चल झरिया ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित एसआई को निलंबित कर दिया और जांच का जिम्मा एक वरिष्ठ अधिकारी को सौंपा है।

पुलिस अधीक्षक निश्चल झरिया ने पुष्टि की है कि मारपीट का वीडियो संज्ञान में आने के बाद अधिकारी को प्रथम दृष्टि में दोषी पाया गया है। अजय फरकाड़े, जो भगत सिंह वार्ड, मुलताई का निवासी है, को 18 सितंबर की रात लगभग 12 बजे पुलिस ने पकड़ा और थाने में लाकर उसके हाथ खिड़की से बांध दिए। वीडियो में साफ दिखा कि उसके हाथों के बीच डंडा फंसाकर अनुचित तरीके से पिटाई की गई।

इस घटना के बाद युवक ने मानव अधिकार आयोग से न्याय की गुहार लगाई थी, जिसके चलते पुलिस अधीक्षक ने यह कार्रवाई की। उन्होंने यह भी बताया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषियों को उचित दंड मिलेगा।

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !