सिवनी, अखिल भारतीय काॅग्रेस कमेटी अध्यक्ष मल्लिाकार्जुन खड़गे जी के निर्देश पर अ.भा.रा. काॅग्रेस के महासचिव केसी वेणु गोपाल द्वारा पत्र जारी कर उक्ताशय की सूचना दी जिला काॅग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार खुराना को महाराष्ट्र में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए रामटेक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली सभी विधानसभा कामठी, उमरेट, हिंगणा, सावनेर, काटोल, रामटेक के लिए अखिल भारतीय राष्ट्रीय काॅग्रेस का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।जिला कांग्रेस प्रवक्ता राजिक अकील ने जारी विज्ञप्ति में बताया 10 सितम्बर 2024 को श्री खुराना, दिल्ली में होने वाले अखिल भारतीय राष्ट्रीय काॅग्रेस कमेटी की लोकसभा पर्यवेक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होंगे।
श्री खुराना जी को अखिल भारतीय राष्ट्रीय काॅग्रेस कमेटी का पर्यवेक्षक नियुक्त होने पर जिले के समस्त काॅग्रेस जनों ने बधाई प्रेषित की है।