बाढ़ पीड़ित बैगाओं का आत्मबल बढ़ाने पहुंची प्रबुद्ध तथागत फाउंडेशन की टीम

EDITIOR - 7024404888



बालाघाट। प्रबुद्ध तथागत फाउंडेशन बोरी, जो समाज सेवा में अहम भूमिका निभा रही है, ने शनिवार को बालाघाट जिले के बाढ़ग्रस्त एवं अतिवृष्टि से प्रभावित बैहर क्षेत्र के बैगा बाहुल्य गांव बांधाटोला और हीरापुर में राहत सामग्री का वितरण किया। 



फाउंडेशन के सचिव महेंद्र मेश्राम के नेतृत्व में टीम ने बैगा समाज के 50 बाढ़ पीड़ित परिवारों को कंबल, बैठने की चटाई, बर्तनों का सेट, बच्चों के वस्त्र, स्कूली बैग, बिस्किट आदि का वितरण किया। राहत सामग्री पाकर प्रभावित परिवारों के चेहरे खिल उठे। इसी दिन देर शाम, टीम ने गढ़ी क्षेत्र के हीरापुर गांव में भी लगभग 60 बैगा परिवारों को गर्म कंबल, चटाई, बर्तन और अन्य सामग्रियों का वितरण किया।


इस राहत कार्य को सफल बनाने में स्थानीय सहयोगी थानसिंह धुर्वे, महेश सैयाम और अन्य ग्रामीणों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। 


प्रबुद्ध तथागत फाउंडेशन पिछले 14 वर्षों से लगातार आदिवासी वनांचल क्षेत्रों में राहत सामग्री और दैनिक उपयोगी सामान उपलब्ध कराने का कार्य कर रही है। फाउंडेशन के इस कार्य के पीछे आईएएस अधिकारी मुकेश मेश्राम की प्रेरणा है, जिनके परिवार और शुभचिंतकों का योगदान संस्था को मिल रहा है। 


फाउंडेशन का लक्ष्य शीत ऋतु में गरीब तबके के परिवारों को राहत पहुंचाना और स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से निशुल्क इलाज व दवाइयां उपलब्ध कराना है।

Tags
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !