मण्डला (मवई) प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में जनपद पंचायत मवई की ग्राम पंचायत सहजपुरी में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्मित घर में हितग्राही फूलवती बैगा का गृह प्रवेश कराया गया। जनपद अध्यक्ष श्रीमती मनीषा प्रहलाद मरकाम और मुख्य कार्यपालन अधिकारी बीसी टिमरिया द्वारा यह महत्वपूर्ण कदम उठाया गया।
फूलवती बैगा ने बताया कि कच्चे मकान में रहने के दौरान उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। बरसात में मकान टपकता और सर्दियों में ठंडी हवा घर में प्रवेश करती थी। आर्थिक तंगी के कारण पक्का मकान बनवाना संभव नहीं था, लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उनका घर बनना उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा था।
फूलवती ने बताया, "जब मुझे ग्राम पंचायत से सूचना मिली कि मेरा नाम प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए चुना गया है, तो मुझे बहुत खुशी हुई। अब मेरा पक्का घर बन चुका है, और मेरा जीवन का सपना पूरा हुआ है।"
फूलवती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री, जिला प्रशासन, जनपद पंचायत और ग्राम पंचायत को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष श्रीमती मनीषा मरकाम, सरपंच श्रीमती सुरंजना चैन सिंह बेरको, सरपंच संघ अध्यक्ष श्री शिवकुमार, एसडीओ श्री बट्टी, आशीष पांडे, सचिव जगत सिंह परस्ते, जीआरएस महेंद्र साहू और ग्रामवासी भी उपस्थित रहे।