देश की पहली पीएम जनमन सड़क बालाघाट में तैयार, बैगा बस्तियों को मिला लाभ

EDITIOR - 7024404888

देश की पहली पीएम जनमन सड़क बालाघाट में तैयार, बैगा बस्तियों को मिला लाभ

  • तीन सड़कों से बैगा बस्तियों के निवासियों को मिली एक नई रफ़्तार
  • करीब 30 किमी के दायरे में 20 से अधिक गांव व टोलों की करीब 3 हजार लोगों की पहुँच ही आसान


बालाघाट जिले की बैगा बस्ती में बनी एक सड़क की इन दिनों दिल्ली में भी खूब चर्चा हो रही है। ये सड़क देश की ऐसी पहली सड़क है जो पीएम जनमन अभियान में बनकर तैयार हुई है। पीएमजीएसवाय द्वारा तैयार पंडाटोला से बिजाटोला जाने वाली इस सड़क का निर्माण कार्य 16 मार्च 24 को शुरू हुआ। जो 26 अगस्त को पूर्ण हुई हैं। सिर्फ ये ही सड़क नहीं बल्कि विभाग ने परसवाड़ा जनपद में 2 सड़के और बनाई है जो बैगा बस्तियों के 20 गाँव की करीब 3 हजार बैगा नागरिकों की रफ़्तार तय कर रही हैं। आपको यह जानकर सुदूर गांव और जंगल का अनुभव होगा कि यहां के लोग जंगली रास्तों से होकर अपनी जीवन चर्या में व्यस्त रहते थे। शाम के बाद से इन सड़कों से गुजरना सम्भव नही था। जंगल के रास्ते पर कई वन्य जीव से गांव व टोले भयभीत रहते थे। इन्ही कच्ची पगडंडियों से ही माध्‍यमिक व हाईस्कूल के बच्चेरोगी और राशन लाने के लिए नागरिक गुजरते रहें है। अब इन सड़कों के बन जाने के बाद कच्ची सड़कें इतिहास बन कर रह गई है।

10.16 किमी.की पगडंडिया बदली सुंदर सडकों में


परसवाड़ा जनपद क्षेत्र के उस हिस्सें में तीन सड़के पीएम जनमन अभियान में बनी है। जो आज भी दुर्गम जंगल से आच्छादित है। पीएमजीएसवाय के श्री विनोद गढ़वाल ने बताया कि इस क्षेत्र में नाटा से पांडाटोला 4.85 किमी. बड़गांव से साल्हे 4.50 किमी. और एक जो योजनांतर्गत देश की पहली सड़क है वो पांडाटोला से बिजाटोला है जिसकी लंबाई 0.811 मीटर है। करीब 1 कि.मी की इस सड़क का सीधे तौर पर 935 नागरिक तो उपयोग कर ही रहे है। इनके अलावा आसपास के 4 टोलों के लिए भी यह उपयोगी सड़क है। हालांकि नाटा से पंडाटोला और उन्‍डईटोला के बीच दो पुल बनाने की प्रक्रिया चल रही है। इनका कार्य बारिश के बाद ही शुरू होगा।


इन सड़कों के बैगाओं के लिए मायने


ये सड़कें जिन गांवो में बनी है उसके दायरे में आने वाले कई टोले है जो इनका उपयोग करेंगे। इनमें डोरलीचकटोलाकातलाबोडीटिकरियाकूकड़ाउरूरगुड्डाबारियाडंडईटोलामोहरनारवाड़ी सहित जंगलों में बसे बैगाओं के लिए सुविधाजनक हैं। इस क्षेत्र के करीब 30 कि.मी दायरे में अब यहाँ के करीब 3 हजार बैगा राशन दुकानों से सार्वजनिक वितरण प्रणाली का राशन पाएंगे। साथ ही स्कूली विद्यार्थी स्कूलकिसान बाजार और मंडी तक सुविधाजनक रूप से आवागमन कर सकेंगे। वहीं मरीज स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र तक और मुख्‍य कस्‍बे से जुड़ पायेंगे।

Tags

मध्य प्रदेश के सभी जिले एवं तहसील मे संवाददाता नियुक्त करना है 
संपर्क करें 7024404888

मध्य प्रदेश के सभी जिले एवं तहसील मे संवाददाता नियुक्त करना है 
संपर्क करें 7024404888
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !