सिवनी / रविवार को जबलपुर रोड स्थित वाटिका सेलिब्रेशन में खाटू श्याम बाबा के संकीर्तन का आयोजन भक्तिमय माहौल के साथ धूमधाम से सम्पन्न हुआ। जो श्रोता किसी कारणवश कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो पाए, उन्होंने यू-ट्यूब के माध्यम से संकीर्तन का भरपूर आनंद लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत श्री खाटू श्याम बाबा की प्रतिमा के सम्मुख अखंड ज्योति प्रज्वलित करके की गई। इस संकीर्तन में विशेष रूप से जयपुर (राजस्थान) से गायक आयुष सोमानी, राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) से महिला गायक राधिका शर्मा, और कामठी नागपुर (महाराष्ट्र) से गायक सुमित शर्मा जैसे विख्यात कलाकारों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से भक्तों को भक्ति रस में सराबोर किया।
जैसे ही कलाकारों ने “श्याम बाबा की रात बाबा आज तने आनो है” भजन गाया, वैसे ही पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। बाबा श्याम के भजनों से समस्त वातावरण भक्तिमय हो गया। देश के विभिन्न राज्यों से आए होनहार भजन गायकों ने सुंदर-सुंदर प्रस्तुतियां देकर भक्ति भाव की ऐसी रसधार बहाई कि श्रद्धालु पूरी रात झूमते रहे। गायकों ने अपने मधुर भजनों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस दौरान महिलाओं ने भक्तिभाव में खोकर जमकर नृत्य किया। संकीर्तन के दौरान अतिथियों ने जनसमूह को संबोधित करते हुए धार्मिक आयोजनों के महत्व पर प्रकाश डाला और भक्तों को समाज में एकता और प्रेम का संदेश दिया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे और भजनों के माध्यम से बाबा श्याम की भक्ति में डूबकर धार्मिक अनुभूति का आनंद लिया। कार्यक्रम के अंत में आरती के बाद सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। इस शुभ आयोजन में आधुनिक कॉलोनी सिवनी निवासी संतोष कुमार जोशी एवं कृष्ण कुमार सोनी का विशेष सहयोग रहा।