वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी - स्व. विपिन शर्मा |
सिवनी / वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी पं. विपिन शर्मा का 52 वर्ष की आयु में लंबी बीमारी के चलते गुरुवार को नागपुर में उपचार के दौरान निधन हो गया। श्री शर्मा की पार्थिव देह देर रात सिवनी पहुंचेगी, जहां शुक्रवार सुबह 10 बजे उनके निवास द्वारका नगर, गली नं. 2 से अंतिम यात्रा मोक्षधाम के लिए रवाना होगी।
स्व. विपिन शर्मा, सहकारी बैंक से सेवानिवृत्त अधिकारी बालकराम शर्मा के छोटे पुत्र और कपिल शर्मा के अनुज थे। उनके परिवार में अब उनके पिता, पत्नी और एक बच्ची शोकाकुल हैं।
श्री विपिन शर्मा ने जिले से प्रकाशित होने वाले दैनिक लोकवाणी में लंबे समय तक कार्यकारी संपादक के रूप में अपनी सेवाएं दीं। इसके बाद उन्होंने दैनिक दिव्य एक्सप्रेस के जिला ब्यूरो के रूप में भी कार्य किया। उनका निधन पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। उनकी निष्पक्ष, निर्भीक और सामाजिक हितकारी पत्रकारिता को सदैव याद किया जाएगा।
श्रमजीवी पत्रकार परिषद, सिवनी, के पदाधिकारियों और समस्त पत्रकार साथियों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। परिषद ने कहा कि विपिन शर्मा का योगदान पत्रकारिता जगत के लिए अविस्मरणीय रहेगा और उनकी यह आकस्मिक मृत्यु न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरी पत्रकारिता बिरादरी के लिए एक बड़ी क्षति है।
श्रमजीवी पत्रकार परिषद और जिले के समस्त पत्रकार ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को शांति मिले और शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय में सहनशीलता और शक्ति प्रदान हो।