नरसिंहपुर, स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत "स्वभाव स्वच्छता- संस्कार स्वच्छता" की थीम पर जिले में कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के निर्देशन व जिला शिक्षा अधिकारी श्री अनिल व्यौहार के मार्गदर्शन में "स्वच्छता ही सेवा 2024" के तहत शासकीय विद्यालयों में स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
इसी क्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आमगांव छोटा, शासकीय एकीकृत हाईस्कूल सिरसिरी, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आमगांव बड़ा, शासकीय हाईस्कूल बारह छोटा, सीएम राइज एसडीएम कन्या शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरसिंहपुर, शासकीय नवीन माध्यमिक शाला सगौनीखुर्द (तेली) सहित अन्य विद्यालयों में में स्वच्छता संबंधी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस दौरान विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ ली। उन्होंने संकल्प लिया कि वे अपने विद्यालय और घर के आसपास के क्षेत्रों को साफ- सुथरा रखेंगे और स्वच्छता अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेंगे।