भोपाल में रानी कमलापति की प्रतिमा के सामने अश्लील डांस:सांसद की शिकायत पर FIR; संदेही आरक्षक हिरासत में लिया गयाफाइल कॉपी
भोपाल में गिन्नौरी स्थित केबल स्टे ब्रिज की दीवार पर चढ़कर रानी कमलापति की प्रतिमा के सामने अश्लील रील बनाने के मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। सांसद आलोक शर्मा ने इस मामले में पुलिस कमिश्ननर से शिकायत की थी।
वीडियो के आधार पर पुलिस आरोपी की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। हुलिया के आधार पर 23वीं बटालियन के एक आरक्षक को हिरासत में भी लिया है। श्यामला हिल्स पुलिस संदेही से पूछताछ कर रही है।
3 दिन पहले सोशल मीडिया पर रानी कमला पति की प्रतिमा के सामने अश्लील डांस करते हुए रील बनाने वाले युवक की वीडियो वायरल हुई थी। आरोपी मूर्ति के सामने इशारे करते हुए डांस कर रहा था।
इस लिए एक्शन में आई पुलिस
सांसद आलोक शर्मा तक जब यह वीडियो पहुंचा तो उन्होंने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस कमिश्नर ने शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई के आदेश संबंधित थाना श्यामला हिल्स पुलिस को दिए।
साइबर क्राइम ब्रांच की भी ली जा रही है मदद
पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि साइबर पुलिस की भी मदद की जा रही है। एक संदेही को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ जारी है। जल्द पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।