लांजी पुलिस ने पशु तस्करों को किया गिरफ्तार, 6.5 लाख रुपये की पिकअप वाहन और 5 नग बोदा बरामद
बालाघाट जिले के लांजी थाना पुलिस ने पशु तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस दौरान 5 नग बोदा (नर भैंसा) और एक पिकअप वाहन जब्त किया गया, जिसकी कीमत करीब 6.5 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस अधीक्षक नागेंद्र सिंह के निर्देशानुसार अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के.एल. बंजारे और अनुविभागीय अधिकारी सत्येन्द्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
दिनांक 14 अक्टूबर 2024 को मुखबिर की सूचना पर लांजी पुलिस को जानकारी मिली कि एक व्यक्ति क्रूरता पूर्वक एक पिकअप वाहन में 5 नर भैंसों को भानेगांव से लोड कर महाराष्ट्र के कत्लखाने की ओर ले जा रहा है। पुलिस ने तुरंत मेन रोड पर एक ढाबे के पास घेराबंदी कर आरोपी शुभम दमाहे (उम्र 22 वर्ष, निवासी सावरी, थाना खैरलांजी) को वाहन सहित पकड़ा।
आरोपी के खिलाफ थाना लांजी में अपराध क्रमांक-357/24 के तहत धारा 4, 6, 11 म.प्र. कृषक पशु संरक्षण अधिनियम और 11 घ पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है।
जिला ब्यूरो प्रहलाद गजभीये जिला मार्केटिंग प्रभारी सत्यशील गोंडाने बालाघाट ✍️✍️