बालाघाट /कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने सीएम हेल्पलाईन पर नागरिकों की शिकायतों का समय सीमा में निराकरण नही करने पर जिला शिक्षा अधिकारी सहित 4 बीईओ को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है। बैठक में विभिन्न विषयों की समीक्षा करते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग को सड़कों के मरम्मत कार्य प्रारम्भ करने की हिदायत दी गई। वही पटाखा लायसेंस व अस्थायी दूकानों को लेकर कलेक्टर श्री मीना ने सभी एसडीएम को दुर्घटना से बचने की हिदायत दी है। कहा है कि किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही किसान पंजीयन के सम्बंध में समीक्षा के दौरान तहसीलदारों को किसानों के पंजीयन त्वरित रूप से करने के निर्देश दिए है। शहर व जिले में स्वास्थ्य के नजरिये से नपा व स्वास्थ्य विभाग को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए है।बैठक में जिपं सीईओ श्री अभिषेक सराफ, एडीएम श्री जीएस धुर्वे, सहायक कलेक्टर श्री कार्तिकेय जायसवाल, एसडीएम श्री गोपाल सोनी सभाग्रह में तथा अनुविभागीय अमला गूगल मीट के माध्यम से जुड़ा।
अनुकंपा, एरियर, सायकिल वितरण व छात्रवृत्ति की शिकायतों पर ध्यान न देने पर कार्रवाई
टीएल बैठक में सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा करते हुए देखा कि सितंबर माह की 39 शिकायतें व 50 दिनों से अधिक 37 शिकायतें लंबित है। वीसी के माध्यम से जुड़े बीईओ से इस संबंध में जानकारी लेने पर किसी के द्वारा भी संतोषजनक जवाब नही दिया गया। ये शिकायतें एरियर, अनुकंपा नियुक्ति, छात्रवृति और साइकिल वितरण से सम्बंधित है। एरियर की शिकायतों पर भी संतोषजनक जानकारी नही दी गई। उन्होंने वारासिवनी, लालबर्रा, किरनापुर और बालाघाट के बीईओं को नोटिस जारी करने के निर्देश जिला पंचायत सीईओं को दिए है।
अस्थायी दुकानों के फायर प्लान एसडीएम देखेंगे
कलेक्टर श्री मीना ने अस्थायी पटाखा दुकानों के संचालन को लेकर सभी एसडीएम को सतर्क रहने के निर्देश दिए है। उन्होंने उनके क्षेत्रों में अस्थायी तौर पर लगने वाली दुकानों पर विस्फोटक नियम निर्देशों का पालन करने के साथ ही नियमित रूप से निगरानी करने को कहा है। इसमें मुख्य रूप से पटाखा दुकानें आमने सामने नहीं होगी,पर्याप्त रेत बाल्टी की व्यवस्था जो,फायर ब्रिगेड एवं एम्बुलेंस के समुचित रूप से आवागमन हो सके। इसके लिए पार्किंग व्यवस्थित रूप से व्यवस्था की जाए। एसडीएम श्री धुर्वे ने बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि जिलें में करीब 100 अस्थायी पटाखा दुकानों को अनुमति प्रदान की गई है।
शहर में फॉगिंग होगी प्रारम्भ
कलेक्टर श्री मीना ने नपा सीएमओ को निर्देश दिए है कि शहर के विभिन्न मौहल्लों व बस्तियों में शाम को फॉगिंग करावाये। इसकी निर्धारित रूपरेखा भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। स्वास्थ्य विभाग को मौसम व त्योहारों के सीजन को देखते हुए सतर्क किया है। जिले में लार्वा जांच प्रारम्भ करें। कलेक्टर श्री मीना जिलें में डेंगू व मलेरिया जैसी मौसमी बीमारियों के सम्बंध में जानकारी ली।