करेली-- विकासखंड करेली के अंतर्गत ग्राम बारह छोटा में शासकीय विद्यालय में अध्ययनरत विधार्थियों को साईकिल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया इस समारोह में विद्यार्थियों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई जब उन्हें साइकिलें वितरित की गईं उक्त कार्यक्रम में पूर्व राज्यमंत्री जालम सिंह पटेल जिला पंचायत सदस्य सीताराम नामदेव,मातवर सिंह पटेल,भगवत सिं,विक्रम सिंह,भोगीराम दुबे,सूर्य प्रकाश स्वामी,जगदीश पटेल,ओमजी कौरव सहित अन्य सामाजिक लोग शामिल हुए जिन्होंने गाँव के विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए यह महत्वपूर्ण कदम उठाया इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री जालम सिंह पटेल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों के लिए शिक्षा तक पहुंच को सुगम बनाना अत्यंत आवश्यक है। कई छात्र केवल दूरी और परिवहन की असुविधा के कारण स्कूल तक नहीं पहुंच पाते हैं, जिससे उनकी शिक्षा में बाधा उत्पन्न होती है। साइकिलों के वितरण से इन छात्रों को स्कूल जाने में आसानी होगी, जिससे उनके शैक्षणिक प्रदर्शन में सुधार होगा और उनके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी विद्यालय प्राचार्य चेतन कुमार पटेल ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे न केवल विद्यार्थियों को फायदा होगा बल्कि अभिभावकों का भी भरोसा बढ़ेगा कि उनके बच्चे अब नियमित रूप से स्कूल जा सकेंगे। उन्होंने आगे कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और ग्राम स्तर पर शैक्षिक विकास को गति मिलेगी साइकिल प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के चेहरों पर खुशी साफ दिखाई दे रही थी विद्यालय की छात्रा ने उत्साहित होकर कहा, "मैं पहले पैदल चलकर स्कूल जाती थी, जिससे काफी समय और ऊर्जा खर्च हो जाती थी। अब साइकिल मिलने से मैं समय पर स्कूल पहुँच सकूंगी और अपनी पढ़ाई पर अधिक ध्यान दे पाऊंगी।" इसी तरह, अन्य छात्रों ने भी अपनी खुशी और आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह साइकिल उनके जीवन में बड़ा बदलाव लाने वाली है उक्त जानकारी देते हुए विधायक मीडिया प्रभारी वैभव नेमा ने बताया कि इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामवासी,अभिभावक,और स्थानीय शिक्षक भी उपस्थित रहे सभी ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा यह कदम विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है.