मंडला /आगामी दीपावली त्यौहार के दृष्टिगत आमजन को स्वच्छ एवं गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु खाद्य सुरक्षा प्रशासन एवं नापतोल विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा विभिन्न त्यौहार के दौरान खाद्य सुरक्षा प्रशासन के द्वारा उपभोक्ताओं द्वारा अधिक उपयोग किये जाने वाले खाद्य पदार्थ जैसे दूध, दूध से बने खाद्य पदार्थ, मिठाइयाँ, नमकीन, घी, तेल, मसाले, गिफ्ट पैक, चॉकलेट, ड्राई फ्रूट्स आदि पर विशेष रूप से निगरानी रखी जा रही है। संयुक्त टीम के द्वारा मंडला स्थित विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। खाद्य सुरक्षा प्रशासन के खाद्य सुरक्षा अधिकारी के द्वारा संजय झरिया नमकीन विक्रेता से नमकीन, मिठास स्वीट्स एंड बेकरी से कलाकंद, नैनूमल किराना से ड्राई फ्रूट्स, सवालदास मेहरूमल से कन्फेक्शनरी के नमूने जांच हेतु लिए गए। विशेष जांच में निरीक्षक नापतोल मंडला के द्वारा नापतोल विभाग के अधिनियम 2009 की धारा 18 (1)/36 (1) एवं सहपठित धारा विधिक माप विज्ञान नियम 2011 के उल्लंघन पाए जाने पर देव ट्रेडर्स, नैनूमल किराना एवं मिठास स्वीट्स के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किए गए। संयुक्त टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी संगीता तांडेकर, नापतोल निरीक्षक श्री जीएस मरावी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
Jansampark Madhya Pradesh
CM Madhya Pradesh
#Mandla