हेमरा गांव में दुर्गा पंडाल के पास हुई मारपीट, महिला समेत कई लोग घायल

EDITIOR - 7024404888

हेमरा गांव में दुर्गा पंडाल के पास हुई मारपीट, महिला समेत कई लोग घायल

गाडरवारा, जिले के ग्राम हेमरा में दुर्गा पंडाल के पास 5 अक्टूबर की शाम करीब 7:30 बजे एक मारपीट की घटना सामने आई, जिसमें कई लोग घायल हो गए। घटना उस समय हुई जब रजनी बाई लोधी के बेटे अंकित पटेल और उनके परिवार के अन्य सदस्य दुर्गा जी की आरती का इंतजार कर रहे थे।


रजनी बाई ने बताया कि उनके बेटे अंकित पटेल, सचिन पटेल, नीतेश पटेल और दीपेश पटेल आपस में बातचीत कर रहे थे, तभी गांव के कुछ युवकों ने आकर उन्हें गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। आरोप है कि शिवम दुबे नामक युवक ने अंकित पटेल की कॉलर पकड़ ली और उसके साथ मारपीट की। इसी दौरान हर्षित उर्फ रिंकू दुबे ने लोहे की रॉड से अंकित के सिर पर वार किया। साथ ही, अन्य आरोपियों यशवंत उर्फ बंटी दुबे और आशीष दुबे ने भी अंकित के शरीर पर लाठी से हमला किया।


जब रजनी बाई और उनके पति बीच-बचाव करने पहुंचे, तो अंशुल दुबे ने उनके पति पर फरसे से वार किया, जिससे उनके हाथ में गंभीर चोट आई। साथ ही, प्रमोद दुबे और विजय दुबे ने भी रजनी बाई पर हमला किया, जिससे उनका हाथ टूट गया। गंभीर रूप से घायल रजनी बाई और उनके पति का इलाज जबलपुर के नेशनल अस्पताल में चल रहा है।


रजनी बाई का आरोप है कि थाना करेली द्वारा आरोपियों के खिलाफ मामूली मारपीट का मामला दर्ज किया गया है और आरोपित अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं। परिवार को धमकियां भी मिल रही हैं, जिससे वे डरे हुए हैं। रजनी बाई ने पुलिस से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उन्हें न्याय दिलाया जाए।


इस घटना से गांव में भय और तनाव का माहौल बना हुआ है,


और लोग पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !