किसानों की सहूलियत और खनिज के अवैध उत्खनन पर रोक के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश - सांसद चौधरी दर्शन सिंह

EDITIOR - 7024404888

किसानों की सहूलियत का रखें विशेष ध्यान: सांसद चौधरी दर्शन सिंह

खनिज के अवैध उत्खनन व परिवहन पर रोक लगाने ठोस कदम उठाएं

दिशा समिति की बैठक में दिये गये निर्देश


नरसिंहपुर, 21 अक्टूबर 2024: जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट नरसिंह भवन के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सांसद चौधरी दर्शन सिंह ने की। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति नीलेश काकोड़िया, विधायक श्री विश्वनाथ सिंह पटेल, श्री महेन्द्र नागेश, पूर्व राज्यसभा सांसद श्री कैलाश सोनी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले, पुलिस अधीक्षक श्रीमती मृगाखी डेका और अधिकारीगण उपस्थित थे।


सांसद चौधरी ने बैठक के दौरान जिले के किसानों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने मंडी सचिव को निर्देशित किया कि किसानों को अपनी फसल लेकर मंडियों में आने पर किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े और खरीदी समय पर हो। इसके अलावा, किसानों को उन्नत खेती तकनीकों की जानकारी देने के लिए राज्य और अन्य स्थानों पर भ्रमण का आयोजन करने पर भी जोर दिया गया।


डीएपी के स्थान पर एनपीके उर्वरक का उपयोग करें किसान


सांसद ने किसानों से डीएपी के बजाय एनपीके उर्वरक का उपयोग करने की अपील की। उन्होंने बताया कि एनपीके में नाइट्रोजन, पोटाश और फॉस्फोरस जैसे तत्व होते हैं, जो फसल उत्पादन को बेहतर बना सकते हैं। उन्होंने कृषि विभाग को निर्देशित किया कि जिले में खाद और उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।


खनिज के अवैध उत्खनन पर सख्त कदम


सांसद चौधरी ने जिले में खनिज के अवैध उत्खनन और परिवहन पर सख्ती से रोक लगाने की आवश्यकता पर बल दिया। खनिज, पुलिस और राजस्व विभाग को अवैध खनन पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि नर्मदा नदी में मशीनों से खनन किसी भी सूरत में नहीं किया जाएगा, और प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को किफायती दर पर रेत उपलब्ध कराने पर विचार किया जाएगा।


गौशाला प्रबंधन और सड़कों पर मवेशियों की समस्या पर चर्चा


बैठक में गौशालाओं के संचालन और प्रबंधन पर भी चर्चा की गई। सांसद ने गौशालाओं में चारा, पानी, शेड आदि की बेहतर व्यवस्था करने और शासकीय चरनोई भूमि से अतिक्रमण हटाने पर जोर दिया।


विद्युत विभाग की समीक्षा और अन्य मुद्दे


सांसद ने जिले के विद्युत विभाग की भी समीक्षा की और अनावश्यक बिजली बिलों की समस्या के समाधान के लिए समय-समय पर कैम्पों के आयोजन के निर्देश दिए। इसके साथ ही, मलेरिया और डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में पुन: दवा छिड़काव, अवैध शराब और मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश भी दिये गए।


स्वसहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर बल


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लखपति दीदी योजना के तहत स्वसहायता समूहों को आर्थिक गतिविधियों से जोड़ने और युवाओं के लिए रोजगार मेले के आयोजन की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया।



Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !