ग्राम रातीकरार में शासकीय भूमि से हटाया गया अतिक्रमण
नरसिंहपुर, 15 अक्टूबर 2024. कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के निर्देशानुसार जिले में शासकीय भूमियों, गौशाला, विद्यालय, मुक्तिधाम से अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही की गई। तहसील करेली के ग्राम रातीकरार में शासकीय चरनोई भूमि से 15 पक्के व अर्द्ध पक्के घरों को हटाया गया।
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई इस दौरान तहसीलदार श्री निर्मल पटले, राजस्व, होमगार्ड के जवान, कोटवार एवं पंचायत विभाग के संयुक्त तत्वावधान में की गई।