पत्रकार को धमकी: आंगनबाड़ी और स्व सहायता समूह मामले में पत्रकार संघ ने कार्रवाई की मांग की

EDITIOR - 7024404888

भ्रष्टाचार की खबर प्रकाशित करने पर पत्रकार को धमकाने के मामले में पत्रकार संघ ने कारवाही की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

नगर की आंगनबाड़ी एवं रेवा स्व सहायता समूह का मामला


सागर

देवरीकला-: विगत सप्ताह देवरी नगर की आंगनबाड़ियों में स्व सहायता समूह के द्वारा वितरण किये जाने वाला माध्यन भोजन में गड़बड़ी पाए जाने पर देवरी नगर के पत्रकार साथियों द्वारा भृष्टाचार की खबरों को प्रकाशित किया गया था जिसको लेकर जिला कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा मामला संज्ञान में आने के बाद स्वसाहता समूह के संचालक को नोटिस जारी कर जांच एवं कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे ज्ञात होकी उक्त मामले में देवरी नगर के पत्रकारों ने आंगनवाड़ी में मासूम बच्चों को परोसा जाने वाला मध्यान भोजन में भारी अनियमिताएं और भ्रष्टाचार की खबर को प्रमुखता से स्थानीय समाचार पत्रों और न्यूज़ चैनलों पर खबर को प्रकाशित किया था जिससे बौखलाऐ समूह के संचालक तेज राम पटेल के द्वारा पत्रकार सतीश सेन को झूठे मामले में फ़साने और देख लेने की धमकी दी गई एवं खबर ना छापने की बात कही गई पत्रकार सतीश सेन को धमकाने के बाद देवरी नगर के पत्रकार संघ में आक्रोश व्याप्त है जिसको लेकर देवरी नगर के पत्रकार संघ के द्वारा शनिवार को देवरी एसडीओपी कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक के नाम एसडीओपी शशिकांत सरयाम को एवं एसडीएम देवरी के नाम नायाब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर रेवा स्व साहता समूह के संचालन की निष्पक्षता से जांच किये जाने एवं समूह के संचालक तेजराम पटेल के विरुद्ध जांच कर उचित कार्यवाही करने की मांग की गई है ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि यदि मामले में उचित कार्यवाही नहीं की गई है तो देवरी नगर के समस्त पत्रकार संघ धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ पत्रकार कमलेश खरे त्रिवेंद्र जाट मुबीन खान विपिन शर्मा प्रवीण पाठक संतोष विश्वकर्मा सतीश सेन रामबाबू पटैल अनुराग विश्वकर्मा मोती गोंड सौरव नगरीय गौरव मोदी कुलदीप नामदेव अमित ठाकुर शामिल रहे.

Tags
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !