सिवनी /कुरई, 21 अक्टूबर 2024 – कुरई के क्रीड़ा परिसर में आयोजित दो दिवसीय विभागीय क्षेत्र स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आज भव्य शुभारंभ हुआ। यह प्रतिष्ठित आयोजन सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री मरावी, उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य श्री ए.डी. दीक्षित, और जिला खेल प्रभारी श्री एफ. एन. इक्का के नेतृत्व में संपन्न हो रहा है। कार्यक्रम का आरंभ वरिष्ठ शिक्षक श्री सुनील तिवारी द्वारा सरस्वती पूजन से हुआ, जिसके बाद सभी खिलाड़ियों को खेल भावना की शपथ दिलाई गई।
इस प्रतियोगिता में विभाग के विभिन्न जिलों से आए 300 से अधिक बालक-बालिकाओं ने मिनी, सीनियर और जूनियर वर्गों में हिस्सा लिया। उन्होंने 100 मीटर से लेकर 5000 मीटर दौड़, पोलवॉल्ट, बाधा दौड़, भाला फेंक, लंबी कूद, ऊंची कूद, और 4x100 मीटर रिले रेस जैसी विधाओं में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।उद्घोषक श्री शिरीष तिवारी ने पूरे आयोजन को सजीवता से संचालित किया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में विभिन्न जिलों से आए कोचों एवं प्रबंधकों का विशेष योगदान रहा। इनमें प्रमुख रूप से श्री अनुरोध शर्मा (छिंदवाड़ा), श्री दिनेश मेसराम (बालाघाट), श्री ललित गुप्ता, श्री संजीव गौतम, और अन्य खेल प्रशिक्षकों ने अहम भूमिका निभाई।
इस अवसर पर प्रतिभागियों और प्रशिक्षकों के लिए उत्तम भोजन और सुविधाओं की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई थी।
जिला खेल प्रभारी श्री एफ. एन. इक्का ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और 24-25 अक्टूबर 2024 को अलिराजपुर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं।
जनजाति कार्य विभाग, सिवनी