अंत्येष्टि सहायता में विलंब पर सचिव निलंबित
कलेक्टर संदीप जी.आर. का आदेश
ग्राम पंचायत छिरारी के सचिव श्री महेंद्र प्रजापति को अंत्येष्टि सहायता राशि के भुगतान में विलंब करने पर कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. द्वारा निलंबित किया गया है।
प्रकरण में, ग्राम पंचायत छिरारी की श्रीमती सुनीता अहिरवार के पति, स्वर्गीय श्री बलराम अहिरवार का निधन 9 अक्टूबर 2024 को हो गया था। नियमानुसार, मृतक के परिवार को 5,000 रुपये की अंत्येष्टि सहायता राशि का भुगतान 7 दिनों के भीतर किया जाना चाहिए था। लेकिन पंचायत सचिव द्वारा तय समयसीमा के बाद भी राशि का भुगतान नहीं किया गया।
कार्य में इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. ने सचिव श्री महेंद्र प्रजापति के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए निलंबन का आदेश जारी किया है।