- जहाँ बागेश्वर धाम की हनुमंत कथा हुई थी
- आयोजन में शामिल 2 लोगों को जेल पहुंचा दिया गया प्रांजल और शरद लोधी
- (सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार)
- इससे पहले एक व्यक्ति हत्या के आरोप में जेल गया था जोकि वर्तमान में जमानत पर है
हाईप्रोफाइल इस मामले में पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस करने से बच क्यों रही है बडा़ सवाल?
आपको बता दे कि बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की कथा नवलगांव में आयोजक अजय लोधी ने कराई थी जहाँ कथा पंडाल के पास गाँव के युवराज लोधी की कुछ लोगों ने बेरहमी से मारपीट की जिससे उसकी 04/06/2024 में मौत हो गई थी जिसकी हत्या पर पत्रकारों ने उचित जांच की मांग की थी
इस कथा में करोड़ों खर्च की चर्चा भी रही जिस पर सवाल उठ रहे हैं कि महज 25 - 26 साल के युवा के पास करोड़ों रूपये आये कहाँ से?
मामले की उच्च स्तरीय जांच और पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर से पूरे मामले की प्रेस वार्ता करने पत्रकार सामाजिक कार्यकर्ता अभय बानगात्री (हिन्दुस्तानी) व इनके सहयोगी लगातार मांग कर रहे हैं
दबी जुबान में कहा जा रहा है कि बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को इस मामले की पूरी जानकारी होगी क्योंकि आयोजन कर्ता उनके काफी नजदीक रहे और कथा आयोजन में शामिल लोगों का जेल जाना आम जनता के लिए आश्चर्य का विषय बना हुआ है कि जो लोग नवलगांव कथा आयोजन में शामिल थे उन पर पुलिस F. I. R. कर रही है उन्हें जेल भेज रही है
आम जन में कौतुहल का विषय बागेश्वर धाम के बाबा जी को सब पता होगा क्योंकि वो तो भूत वर्तमान और भविष्य भी जान जाते हैं
प्रायः देखा गया है कि कुछ मामलों में बागेश्वर धाम के बाबाजी धीरेन्द्र शास्त्री ने पुलिस की मदद की है इस मामले में भी वे पुलिस की मदद करें ऐसी अपेक्षायें हैं
साधुजी सीताराम