भोपाल / इस बार दीपावली पर प्रदेश में सिर्फ दीयों की रोशनी नहीं, बल्कि 'वोकल फॉर लोकल' का उत्साह भी जगमगाएगा! मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे इस पावन पर्व पर स्थानीय उत्पादों का अधिक से अधिक उपयोग करें और कारीगरों के चेहरे पर मुस्कान लाएं।
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएँ देते हुए कहा, “इस बार दिवाली सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि एक संकल्प बने। हम स्थानीय कारीगरों के बनाए दीयों, सजावटी वस्तुओं, और दीपावली से जुड़ी हर सामग्री को प्राथमिकता दें। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की 'वोकल फॉर लोकल' पहल का सम्मान करें और उसे अपने जीवन का हिस्सा बनाएं।”
डॉ. यादव ने बताया कि वह खुद दीपावली की खरीदारी के लिए बाजार में उतरेंगे और स्थानीय उत्पादों को ही अपनाएंगे। उनका कहना है कि यह सिर्फ एक खरीदारी नहीं, बल्कि उन मेहनतकश हाथों का सम्मान है जो त्योहार में असली रोशनी लाते हैं।
मुख्यमंत्री ने भावुक अपील करते हुए कहा, “सोचिए, अगर हर प्रदेशवासी एक स्थानीय कारीगर का सामान खरीदता है, तो कितने परिवारों के घरों में इस दीपावली रौनक होगी! हमारा यह छोटा-सा कदम किसी के चेहरे पर बड़ी मुस्कान ला सकता है।”
इस बार प्रदेश की दिवाली, सिर्फ सजावट की नहीं बल्कि दिलों को जोड़ने की भी होगी। आइए, हम सब मिलकर यह सुनिश्चित करें कि हर घर में दीयों का उजाला हो और हर परिवार की दीपावली खुशियों से भरी हो।