अग्रसेन जन्मोत्सव में बेटियों ने दिखाई डांस प्रतिभा, बुजुर्गों की देखभाल पर दी प्रस्तुति

EDITIOR - 7024404888

सिवनी। महाराज अग्रसेन जन्मोत्सव के तहत 29 सितंबर को पहले दिन आयोजित मंचीय कार्यक्रमों का संचालन माधवी मंच की महिलाओं ने किया। शाम सात बजे से जोड़ी में रील और एक्ट, अपनी रसोई को पहचानो, बच्चों के लिए ग्रुप डांस, तीन पीढ़ी की प्रस्तुति जैसे मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किए गए। मंच पर बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। डांस में बाबरी छोरियां व रंगीलो राजस्थान ग्रुप में राजस्थानी- मारवाड़ी संस्कृति की झलक दिखाई। उपस्थितजनों ने बच्चों के प्रयासों को जमकर सराहा। डांस में बावरी छोरियां ग्रुप प्रथम तथा रंगीलो राजस्थान द्वितीय रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में जोड़ी में रील और एक्ट प्रतियोगिता में वर्णिका-राहुल अग्रवाल ने प्रथम व सान्वी-लाव्या अग्रवाल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। अपनी रसोई को पहचानो में आरोही षिषिर अग्रवाल प्रथम, प्रितिषा अग्रवाल द्वितीय रहे।


अकौने के पत्ते पर लिखा राम-राम

तीन पीढ़ी की प्रस्तुति में लक्ष्मी एंड ग्रुप प्रथम व मधु एंड ग्रुप द्वितीय रहे। लक्ष्मी एंड ग्रुप ने घर में बुजुर्गो की देखभाल में अनदेखी करने से होने वाले दुष्प्रभाव का कार्यक्रम के माध्यम अच्छा संदेष दिया, जिसे सभी ने खूब सराहा। मंच संचालन व एकरिंग षिखा अग्रवाल द्वारा की गई। 30 सितंबर को अकौने के पत्ते पर राम-राम लिखने की प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें शारदा अजय अग्रवाल प्रथम तथा शारदा पुरूषोत्तम अग्रवाल द्वितीय रही। करवा चौथ के नेग का गिफ्ट हैम्पर बनाओ प्रतियोगिता में शारदा पुरूषोत्तम अग्रवाल प्रथम, प्राची प्रवेष भालोटिया द्वितीय रही।

हनुमान चालीसा से जुड़े कार्यक्रम आज

श्रृंगार के समान से रंगोली बनाओ में शारदा अजय अग्रवाल प्रथम व रितेष सतीष अग्रवाल द्वितीय रहे। कार्यक्रमों में सिवनी अग्रवाल समाज समिति के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों, युवा व महिला मंच सहित सामाजिक जनों ने बड़ी संख्या में भागीदारी रही। एक अक्टूबर मंगलवार शाम सात बजे से महिला ग्रुप डांस, महिला एक्ट, रिश्ते वहीं सोच नयी, लाफ्टर कामेडी, बच्चों के लिए हनुमान चालीसा से जुड़े कार्यक्रम होंगे। 

Tags
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !