106 बोरी डीएपी खाद मिलने पर दो लोगों के खिलाफ चंदला थाना में एफआईआर दर्ज
रबी सीजन के दृष्टिगत जिले के किसानों को खाद संबंधी कोई समस्या न हो के मद्देनजर जिला प्रशासन सख्त है। कलेक्टर छतरपुर श्री पार्थ जैसवाल के निर्देशन में 15 उड़न दस्ते गठित किए है और कृषि एवं कॉपरेटिव बैंक की टीम लगातार खाद गोदामों एवं निजी खाद विक्रय केन्द्रों का निरीक्षण कर रही है। इसी क्रम में चंदला थाना अंतर्गत सरबई रोड स्थित ग्राम पटली में ऑटो रिपेयरिंग की दुकान पर अभियुक्त गोविंद अवस्थी पिता जगदीश एवं लवलेश पटेल पिता रामनारायण पटेल द्वारा की गई 106 बोरी डीएपी उर्वरक भण्डारित पाई गई। खाद को जब्त कर उर्वरक के नमूने लिए गए और जांच के लिए भेजे गए। साथ संबंधित के विरुद्ध उर्वरक निरीक्षक सह वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी द्वारा चंदला थाना में उर्वरक गुणनियंत्रण आदेश 1985 की धारा 07 तथा आवश्यक वस्तु अधिनियम 3 एवं 7 के तहत संबंधित पर चंदला थाना में प्रकरण पंजीबद्ध कराया गया है।
CM Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh
Department of Agriculture, Madhya Pradesh
Department Of Revenue, Madhya Pradesh
Sagar Commissioner
PRO Jansampark Chattarpur
#chhatarpur