अधिकारी आंखों पर पट्टी बांधकर करा रहे प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार
नरसिंहपुर-प्रधानमंत्री आवास योजना में जमकर हुआ भ्रष्टाचार अधिकारियों की मनमानी इस कदर जनप्रतिनिधियों पर भारी है कि उन्हें नियम कानून की कोई परवाह नहीं। उन्हें अपने क्षेत्र के विधायक सांसद मंत्रियों का भी डर नहीं रहा। अब आपको ग्राम पंचायत खमरिया की वास्तविकताओं से रूबरू कराते हैं जहाँ जिले का सबसे बड़ा पीएम आवास भ्रष्टाचार उजागर हुआ! जिसमें जनपद और जिला पंचायत सीईओ की भी भूमिका की जांच होनी चाहिए कि इतना बड़ा भ्रष्टाचार आखिर कैसे हो गया जनपद के अधिकारियों ने आंखों पर पट्टी बांध रखी थी क्या?करेली जनपद अंतर्गत आने वाली पंचायत खमरिया जहाँ प्रधानमंत्री आवास योजना में ऐसे लोगों को पात्र बनाया जो अमीरों की श्रेणी में आते हैं जिनके पास जमीन मकान सब है और दूसरी ओर गरीब भूमिहीन लोगों को अपात्र कर दिया जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी से की है.सरपंच ने बताया कि सचिव, ग्राम कोटवार पटवारी व अन्य अधिकारियों की मिलीभगत से हमारे ग्राम खमरिया में प्रधानमंत्री आवास योजना में जमकर भ्रष्टाचार किया गया है जिसमें दोषियों पर कानूनी कार्यवाही की जानी चाहिए
Tags