छतरपुर: जिला न्यायालय में गवाही देने पहुंचे दीपक गंगेले पर आदतन आरोपियों द्वारा खुलेआम हमला कर मारपीट की घटना से न्यायालय परिसर में हड़कंप मच गया। यह घटना सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत न्यायालय परिसर की बताई जा रही है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सूत्रों के अनुसार, दीपक गंगेले पर आरोपी आनंद तिवारी और जीतू तिवारी ने अचानक हमला कर दिया। दोनों आरोपी पहले से ही कई मामलों में आदतन अपराधी बताए जा रहे हैं, और इनमें से एक पर वर्ष 2023 में जिला बदर की कार्यवाही भी की जा चुकी है। घटना के बाद न्यायालय परिसर में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है, जहां लोग इस खुलेआम हमले को लेकर चिंतित नजर आए।
इस हमले की शिकायत पीड़ित ने कोतवाली थाने में दर्ज करवाई है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना को लेकर पुलिस आरोपी की धरपकड़ में जुटी हुई है।