प्रमुख अभियंता प्रदीप मिश्रा का मलांजखण्ड में भव्य स्वागत

EDITIOR - 7024404888

बालाघाट जिले के बैहर में जन्मे और मध्य प्रदेश शासन में नगरीय निकाय के प्रमुख अभियंता के पद पर नियुक्त श्री प्रदीप मिश्रा का मलांजखण्ड में प्रथम नगरागमन पर भव्य अभिनंदन किया गया। नगर पालिका मलांजखण्ड के अधिकारी, कर्मचारी, नगर पालिका अध्यक्ष, पार्षदगण, सेवानिवृत्त कर्मचारी, निर्माण एजेंसियों, और अन्य गणमान्य नागरिकों ने कान्हा शहनाई हेरिटेज, बिरसा में श्री मिश्रा के सम्मान में आयोजित अभिनंदन समारोह में हिस्सा लिया।

समारोह की शुरुआत में नगर पालिका सीएमओ दिनेश बाघमारे सहित सहायक यंत्री सुरेन्द्र गुप्ता, दिलीप बाडेबुचे, लक्ष्मण सिंह सारस, और बी.एल. लिल्हारे ने श्री मिश्रा का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसके पश्चात जिले भर से आए सहायक यंत्रियों, उपयंत्रियों, और ठेकेदारों ने भी भावुकता से श्री मिश्रा का सम्मान किया। नगर पालिका अध्यक्ष मानसिंह मेरावी, पूर्व अध्यक्ष मीना मर्सकोले, और कई पार्षदों ने अपने अपने उद्बोधनों में श्री मिश्रा के उल्लेखनीय योगदान की सराहना की।

इस अवसर पर श्री मिश्रा ने अपने प्रारंभिक कार्यकाल से लेकर प्रमुख अभियंता के पद तक की यात्रा को याद करते हुए कहा कि वह हमेशा बालाघाट जिले के सभी नगरीय निकायों के विकास के लिए तत्पर रहेंगे। उन्होंने अपनी नियुक्ति के दौरान मलांजखण्ड नगर पालिका में किए गए कार्यों और उपलब्धियों का संक्षेप में उल्लेख किया, जिसे प्रजेक्टर स्क्रीन पर दिखाया गया।

कार्यक्रम के अंत में, डॉ. अंकित असाटी द्वारा प्रस्तुत गीत ने सभी का मन प्रफुल्लित कर दिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुकेश सोलंकी, हिमांशी बैस, और अन्य कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !