चार युगों की भावपूर्ण यात्रा, अग्रवाल समाज की महिलाओं का शानदार प्रदर्शन

EDITIOR - 7024404888

चार युगों की भावपूर्ण यात्रा, अग्रवाल समाज की महिलाओं का शानदार प्रदर्शन

सिवनी सोमवार रात को अग्रवाल समाज के सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रंखला में महिला मंच ने भावपूर्ण प्रस्तुतियों के माध्यम से सभी को चार युगों की अनोखी यात्रा कराई। कार्यक्रम में महिलाओं ने भक्ति और धर्म की अलख जगाते हुए नृत्य और झांकी की उत्कृष्ट प्रस्तुति दी। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से समाज को बिखरते परिवारों और सामाजिक विकृतियों से मुक्ति का मार्मिक संदेश भी दिया गया।

अग्रसेन महिला एकता मंच ने मंचीय कार्यक्रमों का संचालन किया, जिसमें भगवान की भक्ति से जुड़े विभिन्न प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। अग्रोहा सखी मंच ने सत्ययुग, त्रेतायुग, द्वापरयुग और कलियुग पर आधारित नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को चारों युगों की अनूठी यात्रा कराई। मंच पर भगवान भोले-शंकर के स्वयंवर, भगवान श्रीराम-लक्ष्मण और माता जानकी की सजीव झांकी, श्रीकृष्ण की बाल-लीलाओं और श्रीराधा-कृष्ण की मनमोहक झांकी ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इसके साथ ही, अग्रनारी शक्ति मंच ने भगवान श्रीगणेश के अवतार पर आधारित अद्भुत नृत्य प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन शीतल अग्रवाल, सोनू अग्रवाल, दीपिका भालोटिया और हिमांशी भालोटिया ने अपनी एंकरिंग से किया, जिसमें उन्होंने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

इस सांस्कृतिक संध्या में सिवनी अग्रवाल समाज समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों, और समाज के अन्य लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया।

Tags
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !