लालबर्रा महाविद्यालय में भारतीय ज्ञान परम्परा पर दो दिवसीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन

EDITIOR - 7024404888

बालाघाट /शासकीय महाविद्यालय लालबर्रा में भारतीय ज्ञान परम्परा पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनभागीदारी सदस्य श्री प्रकाश राहंगडाले सम्मिलित हुए। प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्र कुमार खण्डायत की अध्य्क्षता में आयोजित इस दो दिवसीय कार्यक्रम में निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता एवं सामान्य ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया। वहीं द्वितीय दिवस में भारतीय ज्ञान परम्परा से संबंधित लोक गीत व लोक नृत्य का कार्यक्रम रखा गया। प्रतियोगिता में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया जिससे उनकी सांस्कृतिक समझ व रचनात्मक कौशल को बढ़ावा मिला। कार्यक्रम के दौरान डॉ. संगीता मेश्राम ने छात्र-छात्राओं को उत्साह वर्धन करते हुए भारतीय ज्ञान परम्परा के महत्व एवं इसका हमारे दैनिक जीवन में योगदान किस प्रकार है बताया। बताया गया कि कार्यक्रम में महाविद्यालय स्तर पर चयनित छात्र-छात्राओं को जिला स्तर पर होने वाले कार्यक्रम तथा संभाग स्तर पर होने वाले कार्यक्रम में सम्मिलित किया जायेगा। कार्यक्रम का मंच संचालन श्रीमती संध्या परते, डॉ. कामाक्षा बिसेन एवं श्रीमती अनिभा शरणागत द्वारा किया गया।

भारतीय ज्ञान परम्परा कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक श्री सुमन बरवा, डॉ. प्रदीप कुमार भिमटे, डॉ. देवराज चौरे, डॉ. निर्मल कीर्ति गेडाम, डॉ. क्रांति जैन, डॉ. आषीष बागड़े, श्रीमती माधुरी पुसे, श्रीमती आषा कारे, श्री संदीप चौरसिया, श्री यादोराव राजुरकर, श्री व्यंकट नगपुरे, श्रीमती सरिता ऐडे़, श्री लकेष गेड़ाम, श्री रामदयाल मथारे, श्री पीतम मुरते, श्रीमती वंदना कुर्वे, श्री मीनेष पंचेष्वर, इकबाल खान एवं छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !