बालाघाट। अखिल भारतीय लोधी/लोधा/लोध अधिकारी कर्मचारी संगठन "आलोक संघ" द्वारा आयोजित पंचम जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 17 नवंबर 2024, रविवार को बालाघाट के विरांगना रानी अवंती बाई लोधी मंगल भवन, गायखुरी में किया जाएगा। यह कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे से प्रारंभ होगा, जिसमें समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित करने के साथ-साथ सामाजिक एकता और प्रेरणा को बढ़ावा दिया जाएगा।
इस कार्यक्रम के मुख्य मार्गदर्शक श्री लोकेश कुमार लिल्हारे, कमिश्नर जीएसटी जबलपुर होंगे। इसके अलावा, प्रमुख मार्गदर्शक के रूप में श्री आर एस लोधी, प्रदेश अध्यक्ष आलोक भोपाल, श्री एस के गिरिया, राष्ट्रीय महासचिव आलोक, डॉ विजय बारिया, राष्ट्रीय परामर्शदात्री अध्यक्ष आलोक, श्री चंद्र सिंह पटेल, राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक, श्री ज्ञानेश्वर दमाहे, प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र आलोक और श्री अशोक वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ आलोक के साथ बालाघाट जिले के अन्य प्रमुख सामाजिक पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
आयोजन का उद्देश्य "पढ़ेगा लोधी, बढ़ेगा लोधी" के नारे के साथ समाज में शिक्षा, सामाजिक एकता, और प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देना है। इस समारोह में विशेष रूप से 10वीं और 12वीं कक्षा में 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, सेवा में नवनियुक्त एवं सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारियों तथा जनप्रतिनिधियों और विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों के लिए मार्गदर्शन सत्र भी आयोजित किए जाएंगे, जिसमें प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तित्व अपनी प्रेरणादायक बातें साझा करेंगे।
आलोक संघ के जिला अध्यक्ष श्री दुर्गा सौलखे, जिला संयोजक श्री सी डी नागपुरे, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री भुवन लिल्हारे, प्रदेश महासचिव श्री सोहन उरोडे, प्रमोटर तपेश कालबेले, पत्रकार हरीश जी, लक्ष्मी लोधी, शिव नागपुरे, ममता पगरवार जी, चूमेश लिल्हारे और आलोक संघ के सभी पदाधिकारियों ने समाज के सभी बंधुओं से इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने और इसे भव्य रूप प्रदान करने की अपील की है।
अपील: इस अवसर पर जिले के सभी ब्लॉकों से आलोक संघ के पदाधिकारियों और समाज के बंधुओं से अनुरोध किया गया है कि वे अपने परिवार के साथ आकर इस समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएँ और इस समाजिक एकता और प्रतिभा सम्मान समारोह को सफल बनाएं।