धान उपार्जन: 143 केंद्र तैयार, शेष पर कार्य जारी

EDITIOR - 7024404888

बालाघाट, 18 नवंबर 2024:

जिले में 2 दिसंबर से प्रारंभ होने वाले धान उपार्जन की तैयारियों को लेकर कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने सोमवार को जिला स्तरीय उपार्जन समिति की बैठक आयोजित की। इस बैठक में उपार्जन तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई।

खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्रीमती ज्योति बघेल ने जानकारी दी कि अब तक जिले में 143 उपार्जन केंद्र तैयार हो चुके हैं, जिनमें से 63 गोदाम स्तरीय केंद्र हैं। शेष 42 केंद्रों की स्थापना का कार्य और उनकी जांच प्रक्रिया जारी है। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी केंद्र उपार्जन नीति के अनुरूप तैयार किए जाएं और नापतौल से संबंधित उपकरणों के सत्यापन का कार्य शीघ्र पूरा कर लिया जाए।

जिला अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

  • नापतौल निरीक्षक श्री आर.के. कछवाह को सभी उपकरणों का सत्यापन जल्द पूरा कर प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
  • सीईओ सीसीबी और डीआरसीएस को 27 अपात्र संस्थाओं के शॉर्टेज की 50 प्रतिशत राशि अग्रिम जमा कराने का निर्देश दिया गया, ताकि एमपीएससीएससी में जमा होने के बाद उपार्जन कार्य की अनुशंसा की जा सके।
  • नागरिक आपूर्ति निगम जिला प्रबंधक श्री पीयूष माली को स्थापित केंद्रों पर बारदाना भेजने की प्रक्रिया शीघ्र सुनिश्चित करने को कहा गया।

प्रतिदिन होगी समीक्षा बैठक

कलेक्टर ने घोषणा की कि अब से प्रतिदिन उपार्जन समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। इन बैठकों में सभी अधिकारियों को अद्यतन जानकारी के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त, अनुविभागीय स्तरीय समितियों को शीघ्र बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं।

समिति के सदस्य रहे मौजूद

बैठक में सीसीबी के सीईओ श्री आरसी पटले, मंडी सचिव श्री मनीष मंडावी, और वेयरहाउसिंग प्रबंधक श्री आरसी पटले सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर श्री मीना ने सभी अधिकारियों से उपार्जन प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए पूरी तत्परता और समर्पण से कार्य करने की अपील की।

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !