बालाघाट, 18 नवंबर 2024:
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट के अंतर्गत सोमवार को बैंक सीईओ आर.सी. पटले ने शाखा प्रबंधकों, पर्यवेक्षकों, संस्था प्रबंधकों और समिति कर्मचारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। यह बैठक कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक श्री मृणाल मीना के मार्गदर्शन में आयोजित की गई।
सीईओ पटले ने बैठक के दौरान निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लिया जाए और उनका समय पर समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने जानकारी दी कि नाबार्ड का निरीक्षण शुरू हो चुका है और तय कार्यक्रम के अनुसार अधिकारी बैंक शाखाओं और समितियों का निरीक्षण करेंगे।
मुख्य मुद्दों पर चर्चा और निर्देश
बैठक में निम्नलिखित बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा और निर्देश दिए गए:
- अल्पकालीन ऋणों की वसूली: ऋण वसूली प्रक्रिया को तेज करने के निर्देश दिए गए।
- किसान ऋण पोर्टल: ब्याज अनुदान प्रविष्टि को समय पर पूरा करने का निर्देश।
- मध्यमकालीन ऋण वितरण: प्रकरणों का शीघ्र निपटारा करने की अपील।
- पैक्स कम्प्यूटरीकरण: समितियों के कम्प्यूटरीकरण की प्रगति की समीक्षा की गई।
सहकारी सप्ताह का आयोजन जारी
सीईओ पटले ने बताया कि अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह के तहत "विकसित भारत के निर्माण में सहकारिताओं की भूमिका" विषय पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
- 19 नवंबर: महिलाओं, युवाओं और कमजोर वर्गों के लिए सहकारिता पर चर्चा।
- 20 नवंबर: सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति में सहकारिता की भूमिका और एक बेहतर विश्व के निर्माण पर विचार-विमर्श।
उपस्थित अधिकारी और कर्मचारियों की भागीदारी
बैठक में प्रबंधक लेखा पी. जोशी, प्रबंधक विपणन राकेश असाटी, फील्ड अधिकारी राजेश नगपुरे और सारंग बिसेन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। सीईओ पटले ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से अपने कार्यों में दक्षता और तत्परता बनाए रखने का आग्रह किया।