विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल नरसिंहपुर ने हुतात्मा दिवस पर किया रक्तदान शिविर का आयोजन

EDITIOR - 7024404888
नरसिंहपुर।

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल नरसिंहपुर के द्वारा हुतात्मा दिवस के उपलक्ष्य में जिला अस्पताल नरसिंहपुर के ब्लड बैंक में रक्तदान व रक्त परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संगठन के जिला संयोजक अभिषेक पट्वा, जिला सहसंयोजक मुकेश पटैल, कार्तिक नेमा, अन्नू पटैल, और अंकित पटैल सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया।

संगठन के अन्य पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने रक्त परीक्षण कराकर इस अभियान में भाग लिया। कार्यक्रम में विभाग सहसंयोजक बी.डी. चडार ने हुतात्मा दिवस की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 1990-1992 के दौरान राम मंदिर आंदोलन के समय निहत्थे कारसेवकों पर तत्कालीन मुख्यमंत्री के आदेश पर गोलियां चलाई गई थीं। उन्हीं शहीद कारसेवकों की स्मृति में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल हर साल रक्तदान शिविर का आयोजन करते हैं।

कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष खुमान सिंह लोधी सहित अनेक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। इस आयोजन ने न केवल शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की, बल्कि रक्तदान जैसे पुनीत कार्य से समाज में एक सकारात्मक संदेश भी दिया।

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !