नरसिंहपुर, 24 नवम्बर 2024: जिले के करेली विकासखंड के ग्राम उमरिया में स्थित मेसर्स माँ शारदा ग्रुप के गोदाम में अवैध रूप से भंडारित उर्वरक पाए जाने के मामले में प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। संयुक्त दल द्वारा किए गए निरीक्षण में गोदाम में यूरिया और एसएसपी उर्वरक की बड़ी मात्रा में गड़बड़ी सामने आई।
68.355 मी. टन यूरिया और 17.15 मी. टन एसएसपी अधिक पाया गया
उर्वरक निरीक्षण सह वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी करेली, श्री एसके सोनी द्वारा 22 नवम्बर को प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पाया गया कि पीओएस मशीन में दर्ज स्टॉक और गोदाम में भंडारित उर्वरक की मात्रा में बड़ा अंतर है। गोदाम का सत्यापन करने पर 68.355 मी. टन (1519 बोरी) यूरिया और 17.15 मी. टन (343 बोरी) एसएसपी अधिक पाया गया।
गोदाम सील, वीडियोग्राफी के साथ खुलवाया गया ताला
मालिक प्रो. गौरव साहू निरीक्षण के दौरान सहयोग नहीं कर सके। बार-बार संपर्क करने पर भी उपस्थित न होने के कारण गोदाम को सील कर दिया गया। 23 नवम्बर को राजस्व और पुलिस प्रशासन के सहयोग से गोदाम का ताला खुलवाया गया और वीडियोग्राफी के साथ भौतिक सत्यापन किया गया। सत्यापन में पुष्टि हुई कि गोदाम में भंडारित उर्वरक की मात्रा, पीओएस मशीन के डेटा से अधिक है।
एफआईआर दर्ज, गंभीर अनियमितताओं का आरोप
प्रथम दृष्टया उर्वरक अधिनियम 1985 की धारा 4, 5, 21, 35 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3(2)(घ) और धारा 7 का उल्लंघन सामने आया। इस पर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री एसके सोनी द्वारा अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्रीमती शिल्पी नेमा के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई।
प्रशासनिक दल की प्रभावी कार्रवाई
जिला स्तरीय नोडल अधिकारी, सहायक संचालक कृषि श्री अभिषेक दुबे, और वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में यह कार्रवाई पूरी की गई। कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के मार्गदर्शन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
ग्रामीणों में जागरूकता और प्रशासनिक सख्ती की प्रशंसा
ग्रामवासियों ने प्रशासन की इस कार्रवाई की सराहना की है। अवैध उर्वरक भंडारण के खिलाफ उठाए गए इस कदम से क्षेत्र में अनियमितताओं को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी।