सिवनी, 18 नवंबर 2024:
सिवनी /कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री नवजीवन विजय, अपर कलेक्टर श्री सी.एल. चनाप और सुश्री सुनीता खंडायत सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे। खंडस्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।
मुख्य निर्देश और कार्रवाई:
सीएम हेल्पलाइन और लंबित शिकायतें:
- सुश्री जैन ने सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई, और समय-सीमा में दर्ज प्रकरणों की समीक्षा करते हुए लंबित शिकायतों के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।
- "समाधान एक दिवस" के तहत चयनित विषयों पर शिकायतों के निराकरण में तेजी लाने की बात कही।
मॉडल रोड निर्माण कार्य:
- एमपीआरडीसी अधिकारियों को निर्माण कार्य की गति तेज करने और धूल नियंत्रण के लिए मार्ग पर नियमित पानी छिड़काव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
- साप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया।
वनग्रामों में सामुदायिक दावे:
- रिपोर्ट प्रस्तुत न करने पर सभी सीईओ जनपदों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिए गए।
सार्वजनिक वितरण प्रणाली:
- खाद्यान्न वितरण की धीमी प्रगति पर जिला खाद्य अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
राजस्व महाभियान:
- सभी अनुविभागीय अधिकारियों को लंबित नामांतरण, अविवादित बटवारे, सीमांकन और अन्य राजस्व प्रकरणों का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
धान उपार्जन तैयारियां:
- 2 दिसंबर से शुरू होने वाले धान उपार्जन के लिए सभी केंद्रों पर संसाधनों की उपलब्धता और परिवहन व्यवस्था की समीक्षा की गई।
- भंडारगृहों की मेपिंग और पीओएस मशीन से खाद-बीज वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
खाद-बीज की उपलब्धता:
- अनुविभागीय अधिकारियों को समितियों का निरीक्षण कर खाद-बीज की भौतिक उपलब्धता का सत्यापन करने के निर्देश दिए।
- पीओएस मशीन और भौतिक स्टॉक में कोई अंतर न हो, यह सुनिश्चित करने को कहा।
आयुष्मान कार्ड:
- 70 वर्ष से अधिक आयु के हितग्राहियों और पंजीकृत श्रमिकों के आयुष्मान कार्ड 1 सप्ताह में 100% बनाए जाने का निर्देश दिया गया।
तालाब पट्टा आवंटन:
- पात्र संस्थाओं और व्यक्तियों से ग्रामवार तालाब पट्टा आवंटन के लिए आवेदन आमंत्रित करने को कहा गया।
विशेष प्रयास:
कलेक्टर ने विभागीय कार्यों में तेजी लाने और सभी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को सक्रियता बनाए रखने का निर्देश दिया।