ब्रेकिंग न्यूज़- बड़ी खबर
बागेश्वर धाम सरकार की कथा कराने वाले आयोजक हुए गिरफ्तार
नरसिंहपुर- बहुचर्चित नवलगांव का युवराज लोधी हत्याकांड, नवलगांव जहाँ विश्व प्रसिद्ध कथा वाचक बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की कथा आयोजक अजय लोधी व अन्य ने कराई थी।
जहाँ कथा के दो दिन पहले ही गांव के युवराज लोधी को कथा स्थल के समीप इतना मारापीटा की उसकी मौत हो गई।
मामले को जागरूक पत्रकारों ने निष्पक्ष निडरता से प्रकाशित किया जिसमें कथा आयोजन में शामिल आयोजकों पर गंभीर आरोप लगे
कई महिनों जांच चलने के बाद नरसिंहपुर एसडीओपी श्रीमति मोनिका तिवारी के निर्देशन में आखिरकार हत्या के सभी आरोपी गिरफ्तार हो गये
आज दिनांक को मुख्य आयोजक अजय लोधी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया वही कुछ आरोपी अभी जमानत पर बाहर हैं
तो गली चौराहों पर बागेश्वर धाम की करोड़ों की कथा कराने को लेकर भी चर्चायें गर्म है कि अजय लोधी के पास इतना पैसा कहाँ से आया इसकी भी निष्पक्ष जाँच होकर सार्वजनिक होना चाहिए।
वही एसडीओपी मोनिका तिवारी ने बताया कि सभी आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं विवेचना जारी है
अगली खबर विस्तार से.......................