ग्रीन हार्टफुलनेस मैराथन दौड़" का आयोजन, पर्यावरण संरक्षण के प्रति लिया संकल्प

EDITIOR - 7024404888

बालाघाट, 18 नवंबर 2024:

शहर में रविवार को "ग्रीन बालाघाट, क्लीन बालाघाट" के उद्देश्य को बढ़ावा देने के लिए कदम संस्था बालाघाट ने "ग्रीन हार्टफुलनेस मैराथन दौड़" का आयोजन किया। यह आयोजन पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और "पेड़ मां के नाम" पहल के तहत हर प्रतिभागी के नाम पर पौधारोपण एवं संरक्षण का संकल्प लेकर किया गया।

इस मैराथन में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) और नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सीएम राइज शासकीय वीरांगना रानी दुर्गावती उच्च माध्यमिक विद्यालय के 36 एनएसएस स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम अधिकारी अशोक कुमार कोर्राम के नेतृत्व में भाग लिया, जबकि 50 एनसीसी कैडेट्स ने एनसीसी ऑफिसर अशोक कुमार रावड़े के नेतृत्व में सहभागिता की।

गणमान्य अतिथियों ने किया आयोजन को प्रोत्साहित

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बालाघाट-सिवनी लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती भारती पारधी रहीं। सरदार पटेल विश्वविद्यालय डोंगरिया के कुलाधिपति इंजीनियर दिवाकर सिंह ने विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में भाग लिया।

अन्य प्रमुख उपस्थितियों में एसडीएम गोपाल सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर, 123वीं बटालियन की कमांडिंग ऑफिसर तेजिंदर कौर, कदम संस्था के समन्वयक अजय सोनी, जोन समन्वयक सुमित टांक, चेतना टांक, और कपिल जेटवा शामिल थे।

पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

मैराथन दौड़ में भाग लेने वाले प्रत्येक प्रतिभागी के नाम पर पौधे लगाने और उनकी सुरक्षा का जिम्मा कदम संस्था ने लिया। यह पहल पर्यावरण के प्रति नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने का एक प्रभावी कदम है।

भविष्य के लिए एक संदेश

कार्यक्रम में सैकड़ों छात्र-छात्राओं, पुलिस विभाग के जवानों, और समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह आयोजन न केवल पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का एक प्रयास है, बल्कि एक हरित और स्वच्छ भविष्य की दिशा में सामूहिक प्रयास का प्रतीक भी है।

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !