बालाघाट, 23 नवंबर 2024
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत 2 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य शहरी क्षेत्रों के छोटे व्यापारियों और स्ट्रीट वेंडर्स को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। अभियान में ऋण स्वीकृति और वितरण की प्रक्रिया को तेजी से पूरा किया जा रहा है।
अभियान के प्रगति विवरण
नगरीय विकास परियोजना के प्रभारी श्री के.ए.एस. ठाकुर ने जानकारी दी कि इस अभियान में "मैं भी डिजिटल" पहल के तहत डिजिटल लेनदेन को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है।
- प्रथम चरण: 10,000 रुपये तक के ऋण
- लक्ष्य: 510 प्रकरण
- स्वीकृत: 64 प्रकरण
- वितरण: 57 प्रकरण
- द्वितीय चरण: 20,000 रुपये तक के ऋण
- लक्ष्य: 863 प्रकरण
- स्वीकृत: 70 प्रकरण
- वितरण: 45 प्रकरण
- तृतीय चरण: 50,000 रुपये तक के ऋण
- लक्ष्य: 266 प्रकरण
- स्वीकृत: 25 प्रकरण
- वितरण: 11 प्रकरण
अभियान का विशेष महत्व
यह अभियान सरकार की मंशा के अनुसार छोटे व्यापारियों को आत्मनिर्भर बनाने और डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। 18 नवंबर से शुरू हुए इस अभियान के अंतर्गत नगर निगम और नगरीय निकायों को निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
आग्रह
अभियान से जुड़े हितग्राही जल्द से जल्द अपने प्रकरण पूर्ण कराएं ताकि योजना का लाभ उठाया जा सके।