मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया हाईटेक गौ-शाला का भूमि-पूजन
भोपाल के बरखेड़ी डोब में 10 हजार गायों की क्षमता वाली गौ-शाला बनेगी
भोपाल, 23 नवंबर 2024:
प्रदेश में गौ-वंश संरक्षण और दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल जिले के ग्राम बरखेड़ी डोब में 10 हजार गायों की क्षमता वाली अत्याधुनिक हाईटेक गौ-शाला का भूमि-पूजन किया। यह गौ-शाला 25 एकड़ क्षेत्र में, 15 करोड़ रुपये की लागत से तीन चरणों में बनाई जाएगी।
डॉ. यादव ने कहा, "जिसके घर में गाय का कुल, वह घर गोकुल है। गोपालन न केवल हमारी संस्कृति का हिस्सा है, बल्कि यह सामाजिक समरसता का प्रतीक भी है। राज्य सरकार हर घर में गाय-पालन को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।"
गौ-शाला की विशेषताएं
- आधुनिक प्रबंधन: गायों को आहार कन्वेयर बेल्ट के माध्यम से दिया जाएगा।
- सीसीटीवी मॉनीटरिंग: गौ-शाला की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
- चिकित्सा सुविधा: बीमार एवं घायल पशुओं के इलाज के लिए चिकित्सा वार्ड।
- जैविक उत्पाद: गोबर और मूत्र से जैविक खाद और अन्य उत्पाद तैयार किए जाएंगे।
- वित्त पोषण: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट और जिला पंचायत के सहयोग से निर्माण।
गौ-संवर्धन के लिए राज्य सरकार की पहल
मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में 300 नई गौ-शालाओं का पंजीयन किया गया है। राज्य सरकार घर-घर बछिया उपलब्ध कराकर दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देगी। साथ ही, दुग्ध उत्पादकों को बोनस देने की योजना भी शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश अगले पांच वर्षों में देश के कुल दुग्ध उत्पादन में 20% योगदान देने का लक्ष्य रखता है।
ग्राम विकास की अन्य घोषणाएं
- सीएम राइज स्कूल: ग्राम सूखी सेवनिया में सीएम राइज विद्यालय बनेगा।
- फोरलेन सड़क: सूखी सेवनिया रोड को फोरलेन में परिवर्तित किया जाएगा।
- औद्योगिक क्षेत्र: बरखेड़ी डोब क्षेत्र को औद्योगिक हब के रूप में विकसित किया जाएगा।
गौ-संवर्धन में सामाजिक भागीदारी
इस अवसर पर स्वामी अच्युतानंद जी महाराज ने मुख्यमंत्री की पहल की सराहना करते हुए कहा, "गौ-माता का पालन-पोषण सनातनियों का कर्तव्य है। मुख्यमंत्री ने अल्प समय में 50 हजार गायों के संरक्षण की व्यवस्था की है।"
अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय में पाठ्यक्रम
डॉ. यादव ने घोषणा की कि विश्वविद्यालय में गौ-संवर्धन से जुड़े डिग्री और डिप्लोमा कोर्स शुरू किए जाएंगे, जिससे युवाओं को इस क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर मिल सकें।
समारोह में उपस्थित गणमान्य
कार्यक्रम में खेल मंत्री श्री विश्वास सारंग, पशुपालन राज्य मंत्री श्री लखन पटेल, सांसद श्री आलोक शर्मा, विधायक श्री रामेश्वर शर्मा और महापौर श्रीमती मालती राय सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
गौ-संवर्धन वर्ष के अंतर्गत यह कदम प्रदेश में गौ-वंश संरक्षण और दुग्ध उत्पादन को एक नई दिशा देने की ओर अग्रसर है।