कलेक्टर श्री सिंह का आदेश: उर्वरकों की कालाबाजारी करने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी

EDITIOR - 7024404888

जिले में उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता, किसानों को मिलेगा पूरा लाभ

छिंदवाडा /कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने उर्वरकों की कालाबाजारी रोकने और शासन द्वारा निर्धारित दर से अधिक कीमत पर विक्रय करने वालों पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी, ताकि किसानों को उचित दर पर उर्वरक मिल सके और कृषि में किसी भी तरह की समस्या उत्पन्न न हो।

उर्वरकों की उपलब्धता: उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह ने जानकारी दी कि रबी सीजन के लिए सभी उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता है। जिले में कुल 33813 मेट्रिक टन यूरिया, 22056 मेट्रिक टन डीएपी एवं एनपीके, 21812 मेट्रिक टन सिंगल सुपर फास्फेट और 6308 मेट्रिक टन एमओपी उर्वरक उपलब्ध हैं। इस वर्ष गत वर्ष की तुलना में अधिक उर्वरक प्राप्त हुए हैं, जिससे किसानों को उर्वरक की कोई कमी नहीं होने वाली है।

कृषकों के लिए उपलब्ध केंद्र:

  • मार्कफेड के 7 डबल लॉक केंद्र, 2 नए नगद वितरण केंद्र (जुन्नारदेव और हर्रई)
  • मार्केटिंग समिति के 2 विक्रय केंद्र (अमरवाडा और चौरई)
  • एमपी एग्रो के 2 केंद्र (उमरानाला और नई सब्जी मंडी गुरैया)
  • 146 सेवा सहकारी समितियां
    इन सभी केंद्रों पर उर्वरकों की पूर्ण उपलब्धता है, और किसान अपनी आवश्यकता अनुसार उर्वरक प्राप्त कर सकते हैं।

उर्वरकों की आपूर्ति: जिले को 2 रैक यूरिया, 1 रैक डीएपी और 1 रैक सिंगल सुपर फास्फेट मिल चुका है, जबकि 2 रैक यूरिया और 1 रैक डीएपी ट्रांजिट में है, जो अगले 2-3 दिनों में उपलब्ध हो जाएगी।

कलेक्टर का निर्णय:
कलेक्टर श्री सिंह ने गठित दल के माध्यम से दुकानों की निगरानी और जांच लगातार जारी रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि कालाबाजारी और अत्यधिक दरों पर उर्वरकों के विक्रय को सख्ती से रोका जाएगा, और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को उर्वरकों के स्मार्ट वितरण और उचित भंडारण व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश दिया है, ताकि किसानों को समय पर उर्वरक मिल सके और कृषि कार्य में कोई विघ्न न आए

Tags
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !