सिवनी | 68वीं राज्य स्तरीय शालेय बॉक्सिंग प्रतियोगिता, जो लोक शिक्षण संस्थान भोपाल एवं शिक्षा विभाग द्वारा जबलपुर में आयोजित की गई थी, उसमें सिवनी जिले की द अल्टीमेट फाइटर्स एकेडमी की प्रतिभाशाली खिलाड़ी अनुप्रिया कौरव ने बालिका सीनियर वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया। इस सफलता के साथ अनुप्रिया का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जो सिवनी जिले के लिए अत्यंत गर्व का विषय है।
द अल्टीमेट फाइटर्स एकेडमी के संस्थापक, मुख्य प्रशिक्षक एवं निदेशक, अंतर्राष्ट्रीय जज-रेफरी सेंसेई निकेश पद्माकर ने जानकारी देते हुए बताया कि अनुप्रिया सिवनी जिले के किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग में सहायक संचालक के पद पर कार्यरत श्री पवन कौरव की सुपुत्री हैं। अनुप्रिया ने अंडर-19 सीनियर वर्ग के फाइनल मुकाबले में इंदौर की प्रतिद्वंद्वी को अपनी तेज और सटीक पंचों से पराजित किया। उन्होंने अपने इस प्रदर्शन से बॉक्सिंग के क्षेत्र में अपनी योग्यता का परिचय दिया। अनुप्रिया की कड़ी मेहनत और समर्पण ने उसे इस मुकाम तक पहुँचाया है।
अपनी इस जीत के बारे में अनुप्रिया ने कहा, “मेरे माता-पिता का आशीर्वाद और द अल्टीमेट फाइटर्स एकेडमी के संस्थापक और मुख्य प्रशिक्षक सेंसेई निकेश पद्माकर एवं सीनियर प्रशिक्षक श्री योगेश नाविक का मेरी इस सफलता में बड़ा योगदान है। अब मैं राष्ट्रीय स्तर पर मध्य प्रदेश के लिए स्वर्ण पदक जीतने का लक्ष्य निर्धारित कर चुकी हूँ।”
इस उपलब्धि पर सेंसेई निकेश पद्माकर ने भी प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा, “हमारी संस्था एक गैर-लाभकारी संगठन है, जो निर्धन बच्चों को निशुल्क प्रशिक्षण देकर उन्हें सशक्त बनाने के मिशन पर कार्यरत है। खासकर बालिकाओं और महिलाओं को आत्मरक्षा में दक्ष कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के हमारे प्रयास में यह सफलता महत्वपूर्ण है। हमें गर्व है कि हमारी एकेडमी के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन कर रहे हैं।”
अनुप्रिया की इस उपलब्धि पर सिवनी के विधायक श्री दिनेश राय, जिला पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार मेहता, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस. एस. कुमरे, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती जस्सी थॉमस, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्रीमती मनु धुर्वे, विक्रम अवॉर्डी श्री वीरेंद्र सिंह ठाकुर, संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री संतोष अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने बधाई और शुभकामनाएँ दीं।
अनुप्रिया की इस सफलता को सिवनी जिले के प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने भी प्रमुखता से प्रकाशित कर प्रेरणा का स्रोत बनाया। द अल्टीमेट फाइटर्स एकेडमी ने उनके इस योगदान का आभार व्यक्त किया।
इस उपलब्धि से अनुप्रिया ने सिवनी जिले का नाम गर्व से ऊँचा कर दिया है। अब जिले की उम्मीदें राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उनके प्रदर्शन पर टिकी हैं।