विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने खोला मोर्चा, उग्र आंदोलन की चेतावनी

EDITIOR - 7024404888

सिवनी।

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल ने गुरुवार को आयोजित प्रेसवार्ता में जिले की विभिन्न समस्याओं और प्रशासन की निष्क्रियता को लेकर नाराजगी जाहिर की। परिषद के पदाधिकारियों अखिलेश सिंह चौहान और दिग्विजय सिंह राजपूत ने कहा कि समाज विरोधी तत्वों और प्रशासनिक लापरवाही के खिलाफ आवाज उठाने का समय आ गया है।

धर्मांतरण पर सख्त रुख

परिषद ने आरोप लगाया कि सिवनी जिले के अनुसूचित जनजाति बाहुल्य क्षेत्र जावरकाठी में धर्मांतरण का षड्यंत्र चल रहा है। सरपंच और उपसरपंच पर चर्च निर्माण के लिए दबाव बनाया जा रहा है। परिषद ने कहा कि यह प्रयास सफल नहीं होने दिया जाएगा।

नाबालिग बच्ची का मामला

विहिप ने खुलासा किया कि 4 सितंबर 2024 को हिंदू जनजातीय समाज की एक नाबालिग बच्ची का अपहरण हुआ था, लेकिन अब तक उसका पता नहीं चल पाया है। परिषद ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया और तत्काल कार्रवाई की मांग की।

गौहत्या और तस्करी का मुद्दा

प्रेसवार्ता में गौहत्या और अवैध गौवंश तस्करी की घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की गई।

  • गौवंश तस्करी: जिले में खुलेआम गौवंश तस्करी और गौमांस बिक्री हो रही है।
  • मुख्यमंत्री गौशाला: बरघाट क्षेत्र में भूख-प्यास से 89 गौवंशों की मौत हो गई।
  • अवैध मांस: 4 जुलाई 2023 को अरी थाना क्षेत्र में 9 गौवंशों को काटकर सड़क पर फेंक दिया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

अवैध कब्जे और प्रदूषित तालाब

बरघाट के बस स्टैंड और तालाब क्षेत्र में अतिक्रमण की वजह से चैत्र और शारदीय नवरात्र के दौरान चल समारोह और मूर्ति विसर्जन बाधित हो गया। तालाब में गंदा पानी जाने से यह प्रदूषित हो चुका है। विहिप ने तालाब की सफाई और अतिक्रमण हटाने की मांग की।

हाईवे ढाबों पर गौमांस परोसे जाने का आरोप

परिषद ने नागपुर-जबलपुर हाईवे पर स्थित मेवाती ढाबों में खुलेआम गौमांस परोसे जाने का दावा किया और प्रशासन को दी गई सूची का हवाला दिया।

उग्र आंदोलन की चेतावनी

परिषद ने कहा कि प्रशासन की निष्क्रियता से समाज में असामाजिक तत्व सक्रिय हो गए हैं, जो साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो विहिप और बजरंग दल उग्र आंदोलन करेंगे।

सरकार से मांग

विहिप ने गौवंश की रक्षा के लिए सख्त कानून बनाने और अपराधियों के खिलाफ कठोर कदम उठाने की मांग की।

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !