बालाघाट,
भारत सरकार की आयुष्मान भारत "निरामयम" योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान तेजी से चल रहा है। कलेक्टर श्री मृणाल मीना के निर्देशानुसार, जिले में इस योजना के तहत अब तक 34,200 वरिष्ठ नागरिकों के कार्ड बनाए जा चुके हैं। ये कार्ड विशेष शिविरों और घर-घर जाकर अभियान के माध्यम से बनाए जा रहे हैं।
स्टेट लेवल रैंकिंग में बालाघाट तीसरे स्थान पर
इस योजना के तहत प्रदेश के 52 जिलों में बालाघाट जिले ने उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए स्टेट लेवल रैंकिंग में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
स्वास्थ्य विभाग और कर्मियों का विशेष योगदान
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. मनोज पांडेय ने बताया कि इस उपलब्धि में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों, एएनएम, आशा कार्यकर्ताओं, नगर पालिका वार्ड प्रभारी, रोजगार सहायक और पंचायत सचिवों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। जिले के सभी विकासखंडों में 70 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के कार्ड बनाने का कार्य जारी है।
यह सफलता जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की समर्पित टीम व सामुदायिक भागीदारी का परिणाम है।