कलेक्टर की नई पहल से 2000 से अधिक व्यक्तियों को मिला नि:शुल्क आवेदन का लाभ

EDITIOR - 7024404888

छत्तरपुर / जिले के कलेक्टर श्री संदीप जी आर द्वारा शुरू की गई एक अनूठी पहल ने अब तक 2000 से अधिक लोगों को लाभान्वित किया है। इस पहल से न केवल आवेदकों को नि:शुल्क आवेदन टाइपिंग की सुविधा मिली, बल्कि 1 लाख रुपये से अधिक की बचत भी हुई।


कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने अपने कार्यभार ग्रहण करने के तुरंत बाद, मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई के दौरान आवेदकों को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाने के लिए एक नई व्यवस्था लागू की। इसके तहत, कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई स्थल पर ही नि:शुल्क आवेदन टाइपिंग की सुविधा प्रदान की गई। इस पहल से आवेदकों का समय और पैसा दोनों बचा।


लोगों ने की पहल की सराहना

जनसुनवाई में आवेदन कराने आए व्यक्तियों ने इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा, "अब हमें आवेदन टाइप कराने के लिए 50 से 100 रुपये खर्च नहीं करने पड़ते। मौके पर ही हमारे आवेदन टाइप किए जाते हैं और तुरंत कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किए जाते हैं। इससे हमारी समस्याओं का समाधान भी तेजी से हो रहा है।"


गरीब वर्ग को हुआ सबसे अधिक लाभ

जनसुनवाई के नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्री विजय डेहरिया ने बताया कि इस पहल से खासकर गरीब वर्ग के लोगों को अधिक लाभ हुआ है। यदि ये 2000 आवेदन बाहर टाइप कराए जाते, तो 50 रुपये प्रति आवेदन के हिसाब से 1 लाख रुपये से अधिक की लागत आती।


कलेक्टर की मंशा: आवेदकों को समय पर राहत मिले

कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने कहा, "जिलेवासियों को शासन की मंशा के अनुरूप समय पर और नि:शुल्क आवेदन की सुविधा मिले, इसके लिए यह व्यवस्था की गई है। इस पहल को लगातार जारी रखा जाएगा।"


यह पहल न केवल आर्थिक रूप से मददगार साबित हुई है, बल्कि इससे जनसुनवाई प्रक्रिया भी सुगम और प्रभावी बनी है।



Tags
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !