छिंदवाड़ा। कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के मिनी सभाकक्ष में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिले में हो रही अवैध माइनिंग गतिविधियों, विशेष रूप से अवैध कोयला परिवहन, रेत और मुरूम के उत्खनन पर गंभीर चर्चा की गई। बैठक में एस.पी. श्री अजय पांडे, वनमण्डलाधिकारी पश्चिम श्री साहिल गर्ग, अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री मनोज तेहनगुरिया, प्रभारी खनिज अधिकारी श्री रविन्द्र परमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री सिंह ने अवैध कोयला परिवहन के खिलाफ सख्त निर्देश देते हुए कहा कि ईट-भट्टों में आ रहे कोयले की सघन जांच की जाए और यह पता लगाया जाए कि कोयला कहां से आ रहा है। उन्होंने सभी नाकों पर सख्त चेकिंग सुनिश्चित करने के आदेश दिए और इस मुद्दे पर त्वरित कार्रवाई के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
साथ ही, कलेक्टर ने कहा कि जिले में किसी भी प्रकार के अवैध परिवहन, चाहे वह कोयला, रेत, मुरूम या अन्य सामग्री हो, पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। खनिज अधिकारी ने बताया कि रेत और मुरूम के अवैध उत्खनन को नियंत्रित करने के लिए एक क्विक रिस्पॉन्स टीम बनाई जाएगी। कलेक्टर श्री सिंह ने इस पर प्रभावी कार्ययोजना तैयार कर अवैध उत्खनन पर कड़ी रोक लगाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने बैठक के दौरान अधिकारियों से कहा कि वे अपनी कार्रवाई में तेजी लाएं और अवैध गतिविधियों को हर हाल में नियंत्रित किया जाए। यह बैठक जिले में अवैध खनन और परिवहन पर कड़ी निगरानी रखने और प्रभावी कदम उठाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हुई है।