शिक्षक की लापरवाही पर जिला शिक्षा अधिकारी ने की कार्रवाई, तत्काल निलंबन के आदेश जारी

EDITIOR - 7024404888


गुना। जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) श्री सीएस सिसोदिया ने शासकीय प्राथमिक विद्यालय विसोनिया, विकासखंड बमोरी के सहायक शिक्षक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री जयनारायण मीना को गंभीर लापरवाहियों के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।


क्या है मामला?

विकासखंड शिक्षा अधिकारी और जनपद शिक्षा केंद्र बमोरी के संयुक्त प्रतिवेदन के अनुसार, श्री मीना ने अपने कर्तव्यों में गंभीर लापरवाही की।


1. अनुपस्थिति: शिक्षक 2 और 3 दिसंबर 2024 को बिना अनुमति के शाला से अनुपस्थित रहे।



2. विद्यालय बंद: 5 दिसंबर 2024 को जिला पंचायत उपाध्यक्ष और जनपद अध्यक्ष के निरीक्षण के दौरान सुबह 10:45 बजे विद्यालय बंद पाया गया।



3. मध्यान्ह भोजन में अनियमितता: 6 दिसंबर 2024 को स्व-सहायता समूह द्वारा तैयार किया गया मध्यान्ह भोजन छात्रों में वितरित नहीं कराया गया और उसे वापस कर दिया गया।


निलंबन के आदेश

जिला शिक्षा अधिकारी ने मध्य प्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत कार्रवाई करते हुए श्री मीना को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, विकासखंड आरोन, जिला गुना रहेगा। नियमानुसार उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता भी होगी।


प्रशासन की कड़ी चेतावनी

जिला शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट किया कि शिक्षक-शिक्षिकाओं को उनके कर्तव्यों में लापरवाही करने पर बख्शा नहीं जाएगा। बच्चों के भविष्य और शिक्षा की गुणवत्ता से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।


यह कदम शिक्षा विभाग की जिम्मेदारियों को सुनिश्चित करने और अनियमितताओं पर रोक लगाने के लिए उठाया गया है।



Tags
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !