जिले में अवैध अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई, 300 बीघा भूमि मुक्त

EDITIOR - 7024404888

गुना। कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह के निर्देशानुसार जिले में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का अभियान तेजी से जारी है। शनिवार को फतेहगढ़ इलाके में वन भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान लगभग 300 बीघा जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया।


10 जेसीबी की मदद से हटाया कब्जा

गंगोत्री गांव, फतेहगढ़ वन परिक्षेत्र के हमीरपुर सब रेंज में प्रशासन ने संयुक्त अभियान चलाते हुए 60 हेक्टेयर (300 बीघा) भूमि को अतिक्रमण से मुक्त किया। यह भूमि एक ही परिवार के कब्जे में थी, जिस पर फसल बोई गई थी। कार्रवाई के दौरान 10 जेसीबी मशीनों का उपयोग किया गया।


अधिकारियों की उपस्थिति में हुई कार्रवाई

अतिक्रमण हटाने की इस कार्रवाई में जिला प्रशासन, वन विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारियों ने मिलकर मोर्चा संभाला। मौके पर एसडीएम गुना शिवानी पाठक, एसडीओपी श्री विवेक अस्थाना, एसडीओ वन श्री जीएस डामोर, तहसीलदार गुना नगर श्री जीएस बैरवा, तहसीलदार बमोरी श्री देवदत्त गोलिया, नायब तहसीलदार बमोरी, रेंजर फतेहगढ़ श्री नितेश डेहरिया और थाना प्रभारी फतेहगढ़ सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।


प्रशासन का सख्त रुख

कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह ने कहा कि जिले में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की मुहिम जारी रहेगी। सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


स्थानीय जनता ने सराहा कदम

फतेहगढ़ क्षेत्र में इस बड़े अभियान के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन के इस कदम की सराहना की। यह कार्रवाई यह सुनिश्चित करती है कि सार्वजनिक और वन भूमि का उचित उपयोग हो और अवैध कब्जों पर रोक लगाई जा सके।


अतिक्रमण हटाने की मुहिम से संदेश

जिले में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चल रही यह मुहिम प्रशासन की सक्रियता और न्यायपूर्ण दृष्टिकोण का प्रतीक है। सरकारी जमीनों को बचाने और उसका सही उपयोग सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन की यह पहल आगे भी जारी रहेगी।



Tags
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !