6 बीएलओ सस्पेंड, एक को कारण बताओ नोटिस जारी

EDITIOR - 7024404888

रायसेन

मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही के चलते रायसेन जिले के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद दुबे ने बड़ी कार्रवाई की है। निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए उन्होंने जिले के 6 बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) को निलंबित कर दिया और एक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।


कार्रवाई का कारण


भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम–2025 के अंतर्गत 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले नए मतदाताओं के नाम जोड़ने की प्रक्रिया में लापरवाही बरती गई। इस प्रक्रिया के तहत 29 अक्टूबर 2024 से दावे-आपत्तियां दर्ज की जा रही हैं।


निलंबित बीएलओ की सूची


श्री भानसिंह, नगरपालिका मंडीदीप, मतदान केन्द्र क्रमांक 28

श्री अखिलेश धावरी, स्वच्छता निरीक्षक, नगरपालिका मंडीदीप, मतदान केन्द्र क्रमांक 37

श्री संदीप नागर, रोजगार सहायक, मतदान केन्द्र क्रमांक 131

श्री शिवदयाल कुशवाह, रोजगार सहायक, मतदान केन्द्र क्रमांक 178

श्री मनमोहन सिंह धुर्वे, पंचायत सचिव, मतदान केन्द्र क्रमांक 179

श्री मनोज सेन, अमीन जल संशाधन, मतदान केन्द्र क्रमांक 226


कारण बताओ नोटिस जारी


श्री मतीनउल्ला खान, नगरपालिका मंडीदीप, मतदान केन्द्र क्रमांक 81


कलेक्टर के निर्देश

कलेक्टर श्री दुबे ने जिले के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि निर्धारित समय सीमा के भीतर सभी नए पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े जाएं। उन्होंने चारों विधानसभा क्षेत्रों में लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया।

चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता पर जोर

यह कार्रवाई यह सुनिश्चित करने के लिए की गई है कि मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो और सभी पात्र मतदाताओं को उनके मताधिकार का अधिकार दिया जाए।



Tags
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !